ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः सिरमौर पुलिस के अब तक 60 जवान पाॅजीटिव, नाहन थानाचौकी बंद

author img

By

Published : May 6, 2021, 7:46 PM IST

60-soldiers-of-sirmaur-police-corona-positive
फोटो

सिरमौर जिला पुलिस के कोरोना से अब तक करीब 60 जवान पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, नाहन पुलिस थाना सहित गुन्नूघाट पुलिस चौकी को फिलहाल बंद रखा गया है. एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस के अब तक 60 के करीब पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें से कुछ पॉजिटिव जवान जल्द ही स्वस्थ होने वाले हैं, जिनका 2 सप्ताह का समय लगभग पूरा होने वाला है.

नाहनः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सिरमौर जिला पुलिस भी अछूती नहीं रही है. कोरोना की दूसरी लहर में जिला में अब तक करीब 60 जवान पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. लिहाजा पुलिस जवानों में भी कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.

पिछले 48 घंटों में ही 16 पुलिस जवानों सहित एक होम गार्ड पॉजिटिव

जिला पुलिस में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 48 घंटों में ही 16 पुलिस जवानों के साथ-साथ एक होम गार्ड का जवान भी पॉजिटिव पाया जा चुका है. लिहाजा नाहन पुलिस थाना सहित गुन्नूघाट पुलिस चौकी को फिलहाल बंद रखा गया है. शिकायतकर्ता महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि नाहन थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट गुरुवार देर शाम तक प्राप्त होगी. हालांकि कोरोना कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

वीडियो..

कुछ पॉजिटिव जवान जल्द ही होने वाले स्वस्थ

मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस के अब तक 60 के करीब पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें से कुछ पॉजिटिव जवान जल्द ही स्वस्थ होने वाले हैं, जिनका 2 सप्ताह का समय लगभग पूरा होने वाला है.

एसपी ने कहा कि पुलिस जवान भी लगातार लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं. साथ ही कुछेक मामलों में गिरफ्तार आरोपी भी पॉजिटिव पाए गए थे, पुलिस जवान उनके भी संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.

प्रशासन के निर्देशों की सख्ती से पालना करने का किया आग्रह

सिरमौर पुलिस ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिलावासियों से कोविड प्रोटोकाॅल के साथ सरकार व प्रशासन के निर्देशों की सख्ती से पालना करने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः- ओशो की निजी सचिव रहीं मां योग नीलम का निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रहीं थीं लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.