Paonta Sahib Road Accident: सतोन रेणुका जी संपर्क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 13 श्रद्धालु घायल
Published: May 21, 2023, 8:59 PM

Paonta Sahib Road Accident: सतोन रेणुका जी संपर्क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 13 श्रद्धालु घायल
Published: May 21, 2023, 8:59 PM
पांवटा साहिब में श्री रेणुका जी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Paonta Sahib ) गई. जिसमें 13 श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंची 108 की मदद से घायलों को पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पढ़ें पूरी खबर..
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसा सतोन रेणुका जी संपर्क मार्ग पर हुआ है. दरअसल, रेणुका जी से लौटते वक्त पांवटा साहिब मानल के नजदीक एक पिकअप गाड़ी के पलटने से लगभग 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 5 लोगों को स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर किया गया है.
श्री रेणुका जी से लौट रहे थे श्रद्धालु: दरअसल, रेणुका जी से लौट रही एक श्रद्धालु पिकअप गाड़ी अचानक खाई में पलट गई. जिसके कारण इसमें सवार करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी से माथा टेक कर यह लोग वापस अपने घर देहरादून की ओर जा रहे थे. ड्राइवर जयपाल, अमन 17, राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गडवीर, नवीन 28, रीजुल 13, जसवीर, ये सभी लोग घायल सभी लोग विकास नगर, बिन्दोली, नवाबगढ, देहरादून के बताए जा रहे हैं.
हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर: वहीं सिविल अस्पताल में अचानक इतने गंभीर मरीजों के आने से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, मौके पर अस्पताल में सिर्फ एक ही डॉक्टर मौजूद थे. वही गंभीर लोगों को रेफर करने में तकरीबन एक से डेढ़ घंटा लग गया, इसका बड़ा कारण यह रहा कि अस्पताल में स्टाफ कम थे. इस बारे में डॉ तुषार ने बताया कि शाम तकरीबन 5:00 बजे के करीब 13 मरीज गंभीर घायल अवस्था में पहुंचे थे. जिनका इलाज किया गया है, इनमें से 5 लोग एक युवती सहित नाजुक हालत में थे. जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Sundarnagar: सुंदरनगर भवाणा टनल में वाहन की टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत
