ETV Bharat / state

'यंग इंडिया के बोल': युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:41 PM IST

देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाग (Young India Ke Bol competition) दो की शुरुआत प्रदेश में कर दी है. प्रतियोगिता की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने की. इसमे हिस्सा लेने के लिए 15 मई तक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Young India Ke Bol competition
यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता

शिमला: देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए युवा कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाग (Young India Ke Bol competition) दो की शुरुआत प्रदेश में कर दी है. प्रतियोगिता की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने की. युवा इसमे हिस्सा लेने के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश में 30 जून तक ये प्रकिया पूरी कर ली जाएगी.

उसके बाद राज्य स्तर पर चुन कर आने वाले युवाओं के बीच डिबेट होगी और शीर्ष 5 में रहने वाले युवाओं को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता (Youth congress competition in Himachal) में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें जो शीर्ष पर रहेंगे, उन्हे युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने सोमवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित कर प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की जाएगी.

यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता.

ऐसे में राज्य से जुड़े जो युवा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर अपने बात बेहतर ढंग से रख सकते हैं, वे 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 जून तक ये प्रकिया पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद राज्य स्तर पर चुन कर आने वाले युवाओं के बीच डिबेट होगी और शीर्ष 5 में रहने वाले युवाओं को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसमें जो शीर्ष पर रहेगें, उन्हे युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उसकी सफलता को देख इस वर्ष भी ये कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर विवेक मेहता, डॉ. चंदन राणा, शुभ्रा जिंटा, आशु हेमंत शर्मा और अंकित ठाकुर भी मौजूद रहे. इफ्तिकार अहमद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने ये कार्यक्रम विशेष कर प्रतिभाशाली युवाओं को एक समान मौका देने के लिए शुरु किया है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा और आवाज को हर स्तर पर उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: घर में घुसकर युवक से मारपीट की घटना में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.