शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक्फ बोर्ड का स्टेट ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:45 PM IST

शिमला में रिश्वत लेते पकड़ा गया वक्फ बोर्ड मेंबर

हिमाचल की राजधानी शिमला के डीसी ऑफिस में वीरवार को विजिलेंस ने रेड की. इस दौरान विजिलेंस ने शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए पकड़ा. यह कुछ लोगों से वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को रिन्यू करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था.

शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड.

शिमला: राजधानी शिमला के उपायुक्त कार्यालय में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस ने यहां एक व्यक्ति को रिश्वत लेते धर दबोचा. जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने डीसी ऑफिस शिमला में वीरवार को वक्फ बोर्ड के इस्टेट ऑफिसर सादिक मोहम्मद को रिश्चवत लेते हुए पकड़ा है. लोअर बाजार के कारोबारी के फ्लैट की लीज एग्रीमेंट और रेंट एग्रीमेंट को रिन्यू करवाने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी.

कारोबारी ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और वीरवार दोपहर बाद उपायुक्त कार्यालय में उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा. आरोपित लीज एग्रीमेंट और रेंट एग्रीमेंट रिन्यू करवाने के दस्तावेज देने के लिए उपायुक्त कार्यालय आया हुआ था. आरोपित की पहचान सादिक मोहम्मद, पुत्र रमजान मोहम्मद (48) के तौर पर की गई है. दोपहर 3:30 बजे के करीब विजिलेंस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

उपायुक्त कार्यालय में तहसीलदार रिकवरी ब्रांच के कमरा नंबर-408 जो आरोपित को बिठाकर पूछताछ की गई. करीब दो घंटे तक यह पूछताछ चली. सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस इसकी जांच कर रही है कि इस से पहले तो उक्त आरोपित ने किसी अन्य लोगों से पैसे तो नहीं वसूले. वक्फ बोर्ड का मुख्यालय शिमला के चक्कर में है. आरोपित उपायुक्त कार्यालय में दस्तावेज देने के लिए आया हुआ था. विजिलेंस ने प्रॉपर्टी रिन्यूअल से संबंधित सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है.

DC ऑफिस में विजिलेंस की दबिश से मचा हड़कंप: उपायुक्त कार्यालय में दिनभर लोगों की खासी चहल पहल रहती है. लोग जिला भर से अपने काम करवाने के लिए उपायुक्त कार्यालय में पहुंचते हैं. दोपहर बाद विजिलेंस की टीम ने जैसे ही दबिश दी कार्यालय में हड़कंप मच गया. सभी कर्मचारी इसकी सूचना जुटाने में लग गए कि आखिर विजिलेंस की टीम यहां पर क्यों आई हुई है. वहीं, उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी भी इसकी सूचना जुटाने में लग गए कि आखिर विजिलेंस ने किसे गिरफ्तार किया है. करीब डेढ घंटे तक विजिलेंस की टीम उपायुक्त कार्यालय में रही. उसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.

वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को लेकर है विवाद: वक्फ बोर्ड की शिमला शहर में काफी ज्यादा प्रॉपर्टियां हैं. लोअर बाजार, मिडल बाजार, लक्कड़ बाजार, बालूगंज सहित शहर के कई क्षेत्रों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं, जिनमें ज्यादातर दुकानें व पुराने मकान हैं. इन्हें बोर्ड ने लीज पर दिया हुआ है. इनमें कई प्रॉपर्टियां विवादित हैं. जिनको लेकर केस चले हुए हैं. कई बार इस तरह की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं.

शिकायतकर्ता के कहने पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी सादिक मोहम्मद को पकड़ा है. वह एक लाख रिश्वत लेने के लिए शिमला डीसी ऑफिस आया था. टीम ने इसे रंगे हाथ दबोचा है.आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किस-किस से पैसे ले रहा था. जांच के बाद इसकी एक सूची तैयार की जाएगी. वहीं, इस संबंध डीसी शिमला आदित्य नेगी को भी सूचना दी जाएगी. प्रॉपर्टी रिन्यूअल से जुड़े दस्तावेज भी विजीलेंस ने कब्जे में ले लिए हैं.

SP विजिलेंस ,अंजुम आरा .

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DC शिमला ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Last Updated :Jan 19, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.