ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:24 PM IST

हिमाचल में शनिवार को 68 विधनसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. कुछ जगह पर वोटर ज्यादा संख्या में देर से पहुंचे और कई जगह पर EVM में खराबी के चलते मतदान देर शाम तक चला. निर्वाचन विभाग से आए आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस बार 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है, हालांकि पोस्टल बैलेट की गणना बाकी है. पिछली बार हिमाचल में 74.6 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में अभी तक 2022 विधानसभा चुनाव का वोटिंग परसेंटेज 2017 से कम है. आइए देखते हैं पिछले 10 चुनावों का वोटिंग परसेंटेज...

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया है. हालांकि ये आंकड़ा पिछले चुनाव से कम है. अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है. इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी. सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.20 प्रतिशत हुआ, जबकि कसुम्पटी में सबसे कम 57 प्रतिशत रहा. मतदान करने में सिरमौर जिला अव्वल रहा, जहां 78.00 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम वोट कांगड़ा जिले में 71.05 प्रतिशत पड़े.

वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो हिमाचल में 74.64% वोटिंग हुई थी. जो 1977 से 2017 तक सबसे ज्यादा थी. 2017 के चुनाव में कुल 50,25,941 मतदाताओं में से 37,98,176 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. उस समय 338 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए थे. (Himachal Voting Percentage 2022)(District Wise Voting Percentage in Himachal)(Voting percentage in Himachal).

2017 और 2022 विधानसभा चुनाव.
2017 और 2022 विधानसभा चुनाव.

आईए नजर डालते हैं पिछले दस विधानसभा चुनाव यानी 1977 से 2017 तक के हिमाचल विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट पर. जिसके माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे किस चुनावी साल में कितने प्रत्याशियों की क्या संख्या रही, कितने मतदान केंद्र बनाए गए, मतदाताओं की संख्या, कितने वोट डले और मतदान प्रतिशत क्या रहा.(Voting percentage in Himachal assembly elections)(Himachal assembly elections 2022)(Himachal Voting Percentage).

1977 से 2017 तक की विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट
1977 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 1977 में कुल 1997405 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 1169894 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें, तो 1977 में 58.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 330 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 3380 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

पिछले 10 चुनावों का वोटिंग परसेंटेज.
पिछले 10 चुनावों का वोटिंग परसेंटेज.

1982 विधानसभा चुनाव: प्रदेश में 1982 में कुल 2211524 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 1571574 लोगों ने वोट किया था. 71.06 प्रतिशत मतदान रहा था. उस समय 441 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और प्रदेश में 4103 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

1985 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 1985 में कुल 2356932 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें 1658426 लोगों ने वोट किया था. 70.36 मतदान प्रतिशत रहा था. उस समय 294 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 4131 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

1990 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 1990 में कुल 3058394 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 2071881 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 1990 में 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 454 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 4680 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

1993 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 1993 में कुल 3267725 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 2343543 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 1993 में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 416 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 4681 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

1998 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 1998 में कुल 3628864 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 2584788 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 1998 में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 369 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 6230 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

पिछले 10 चुनावों का वोटिंग परसेंटेज.
पिछले 10 चुनावों का वोटिंग परसेंटेज.

2003 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 2003 में कुल 4101093 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3055710 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2003 में 74.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 408 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 6232 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

2007 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 2007 में कुल 4604443 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3297252 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2007 में 71.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 336 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 6244 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

2012 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 2012 में कुल 4608359 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3387390 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2012 में 73.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 459 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 7253 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

2017 विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में 2017 में कुल 5025941 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3798176 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 338 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

ये भी पढे़ं: रामपुर में निजी वाहन में EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड, अलका लांबा ने किया था ट्वीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.