ETV Bharat / state

रामपुर में निजी वाहन में EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड, अलका लांबा ने किया था ट्वीट

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 8:06 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान हो चुका है, लेकिन रामपुर में ईवीएम मशीनें मिलने का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, मामला सामने आने के बाद EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. (EVM machines found in private vehicle in Rampur).

अलका लांबा का ट्वीट
अलका लांबा का ट्वीट

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर निर्वाचन क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से निजी वाहन में ईवीएम ले जा रही पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है. ये पोलिंग पार्टी दत्तनगर में तैनात थी. रामपुर के एसडीएम व डीएसपी ने शिकायत मिलने पर ये एक्शन लिया है. दरअसल शिकायत आयी थी कि एक निजी गाड़ी में ईवीएम ले जाई जा रही है. जांच के बाद एसडीएम ने पाया कि पोलिंग पार्टी गैर कानूनी तरीके से ईवीएम ले जाने के लिए निजी वाहन का प्रयोग कर रही थी, जिसके बाद पोलिंग पार्टी के 6 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है. (EVM Carrying in private car in himachal).

दरअसल हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर शनिवार को मतदान (EVM machines found in private vehicle in Rampur) हुआ था. मतदान के बाद रामपुर में निजी वाहन में ईवीएम मिलने का मामला सामने आया था. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. अलका लांबा ने ट्वीट किया था कि हिमाचल के रामपुर में एक बार फिर निजी वाहन में ईवीएम पाई गई है. लोगों ने गाड़ी को घेर रखा है. पुलिस का इंतजार, पुलिस प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती.

रामपुर में निजी वाहन में EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड.

अलका लांबा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि लोकतंत्र की सरेआम हत्या.. क्या चुनाव आयोग इस पर भी कोई सफाई देगा. हिमाचल कांग्रेस चुनाव आयोग से जवाब मांग रही है. चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है. (Alka Lamba Tweet) (Alka Lamba Tweet on himachal Election)(Himachal assembly elections 2022).

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम: रामपुर बुशहर में ईवीएम को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. रामपुर के साथ लगती पंचायत दत्तनगर में शनिवार शाम को जब वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनों को एक निजी वाहन के माध्यम से रामपुर स्ट्रॉन्ग रूम लाया जा रहा था. इसी दौरान जब रामपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए और नेशनल हाइवे-5 पर उन्होंने गाड़ी को रोक दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और चक्का जाम कर दिया. इसी दौरान रामपुर के उम्मीदवार नंदलाल भी मौके पर पहुंचे गए. वहीं, प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इसकी जांच की जाएगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

अलका लांबा का ट्वीट.
अलका लांबा का ट्वीट.

कार्रवाई का आश्वासन: बता दें कि मामला सामने आने के बाद एसडीएम रामपुर की देखरेख में ये मशीनें रामपुर स्ट्रॉन्ग रूम लाई गईं, जहां पर इनकी जांच की गई. यह मशीनें जांच में सही पाई गई. यह मशीनें रामपुर के साथ लगते क्षेत्र दत्तनगर से लाई जा रही थीं. बताया जा रहा है कि यह मशीनें कर्मचारियों द्वारा अपने निजी वाहन के माध्यम से लाई जा रही थी. रामपुर आर्ब्जवर भावना गर्ग ने बताया कि रविवार को फिर जांच की जाएगी. किसी की लापरवाही मिली तो उस कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब: किरनेश जंग और सुखराम चौधरी के समर्थक भिड़े, देखें VIDEO

Last Updated :Nov 13, 2022, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.