ETV Bharat / state

कोटखाई के क्यारी में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:13 AM IST

ग्रामीणों ने क्यारी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को गांव से शिफ्ट करने की मांग की है. दरअसल, कोटखाई के क्यारी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर नेपाली मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने इस क्वारंटाइन सेंटर को गांव से शिफ्ट करने की मांग की है. .

Kyari village
क्यारी गांव

शिमला: कोटखाई के क्यारी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. ग्रामीणों ने इस क्वारंटाइन सेंटर को गांव से दूर कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटखाई क्यारी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से लोग सहमे हुए हैं. यह स्कूल गांव के बीचों-बीच है. लोगों के घर भी इस स्कूल के साथ हैं. ऐसे में इस सेंटर से छोटे बच्चों और बजुर्गों को भी खतरा है.

वीडियो

लोगों का कहना है कि करीब 15 नेपाली मजदूरों को इस स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं. यह स्कूल मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूर है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने रास्ते को सेनिटाइज नहीं किया है. प्रशासन का कोई भी आदमी इस क्वारंटाइन सेंटर में नहीं आया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेब सीजन चल रहा है. इसके लिए लेबर को यहां लाया गया है, लेकिन गांव के बीचों-बीच क्वारंटाइन सेंटर बनाना गलत है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेब सीजन के लिए लेबर लाना सरकार का सराहनीय काम है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए सेंटर गांव से दूर बनाया जाना चाहिए था. नेपाली मजदूर यहां पर बिना मास्क के घूम रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है इस क्वारंटाइन सेंटर को यहां से कहीं दूर शिफ्ट किया जाए.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन से वंचित छात्रों तक नोट्स पहुंचाएगा शिक्षा विभाग, आदेश जारी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के 103 मामले पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2500 पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.