ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर गरमाई सियासत, विक्रामदित्य ने CM से की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:28 PM IST

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने महेंद्र सिंह के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बीच शिक्षकों ने काम किया है, लेकिन महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों पर इस तरह का बयान निंदनीय है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महेंद्र सिंह ठाकुर के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Vikramaditya Singh
विक्रमादित्य सिंह

शिमला: कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से शिक्षकों पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने महेंद्र सिंह के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बीच शिक्षकों ने काम किया है, लेकिन महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों पर इस तरह का बयान निंदनीय है.

मुख्यमंत्री से की मंत्री पर की कार्रवाई की मांग

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर पिछले लंबे समय से कभी कैबिनेट बैठक में अधिकारियों के साथ बदतमीजी करते हैं. तो कभी जनमंच के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगा देते हैं. अब शिक्षकों पर मंत्री का इस तरह का बयान सरासर गलत है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से महेंद्र सिंह ठाकुर के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह ठाकुर को डेकोरम सिखाने की भी बात की है.

कोरोना काल में अध्यापकों ने किए मजे

बता दें कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) सनिवार को कुल्लू दौरे पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बहुत से विकास कार्यों के शिलान्यास किए. शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग ने बहुत से काम किए हैं, लेकिन अध्यापक मजे करने के बाद भी कोरोना वॉरियर्स बनाए गए, जबकि उन्होंने कोई काम नहीं किया, सिर्फ मजे ही किए.

वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में अध्यापकों ने किए पूरे मजे, फिर भी बन गए कोरोना वॉरियर्स: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.