ETV Bharat / state

शादी समारोह में आए 2 दोस्तों को बेकाबू कार ने रौंदा, खुशियां मातम में बदलीं

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 2:21 PM IST

Una Road Accident
ऊना सड़क हादसा

Una Road Accident: ऊना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. बीती रात घंडावल में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जब एक अज्ञात कार उन्हें रौंदते हुए निकल गई. दोनों अपने सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे. ऊना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के पास घंडावल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. सड़क दुर्घटना घंडावल में रविवार रात को हुई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों व्यक्ति शिमला के एजी ऑफिस के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो अपने एक सहयोगी कर्मचारी की बेटी की शादी में भाग लेने के लिए घंडावल पहुंचे थे. ऊना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. जबकि हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

मृतकों की पहचान ऊना जिला के ईसपुर निवासी संदीप कुमार और शिमला के निवासी मनोहर लाल के रूप में हुई है. ऊना पुलिस को दी शिकायत में शिमला के एजी ऑफिस में कार्यरत घंडावल निवासी दिनेश कुमार लट्ठ ने बताया कि रविवार की रात उसके घर में उसकी बेटी की शादी चल रही थी. इसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनके कार्यालय के सहयोगी संदीप कुमार और मनोहर लाल शिमला से आए थे.

शादी समारोह के दौरान ही देर रात दिनेश कुमार अपने दोनों सहयोगियों संदीप कुमार और मनोहर लाल के साथ चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच के पास खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू कार आई और संदीप और मनोहर लाल को रौंदते हुए निकल गई. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए संदीप और मनोहर को फौरन निजी वाहन से रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दिनेश लट्ठ ने बताया कि बेकाबू कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह उसका नंबर भी नहीं पढ़ पाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि की.

पुलिस घटना की जांच में जुटी है. आगामी कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के पास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी कंगला जा रहा है. जल्द आरोपी चालक को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा. - संजीव कुमार भाटिया, एएसपी ऊना

ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में तेज रफ्तार का कहर, बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हुआ बाइक सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.