ETV Bharat / state

Watch Video: जुन्गा में पानी के खाली टैंक में गिरे दो तेंदुए, वन विभाग की टीम ने किए रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 5:12 PM IST

शिमला जिले के जुन्गा में दो तेंदुए एक खाली टैंक में गिर गए. जिसके बाद तेंदुओं को बचाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वहीं, वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद टैंक के एक हिस्से को तोड़कर तेंदुओं को रेस्क्यू कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Leopard Rescue In Shimla) (Leopard trapped in empty water tank in Shimla)

Leopard trapped in empty water tank in Shimla
शिमला के जुन्गा में पानी के खाली टैंक में गिरे दो तेंदुए

शिमला के जुन्गा में पानी के खाली टैंक में गिरे दो तेंदुए

शिमला: राजधानी शिमला में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कुछ जानवर शिकार के दौरान इंसानी इलाके तक पहुंच जाते हैं. दरअसल, ताजा मामला शिमला के साथ लगे जुन्गा का है. जहां सोमवार को देर शाम जुन्गा रियासत के राजा के महल के बने एक टैंक में दो तेंदुए गिर गए. वहीं, तेंदुए की गरजने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोग सहम कर अपने-अपने घरों में दुबक गए.

दरअसल, जब इनके गुर्राने की आवाज कम नहीं हुई तो लोग इकट्ठा होकर बाहर आए. जहां से आवाज आ रही थी, वहां पहुंचे तो देखा की टैंक में दो तेंदुए गिरे हुए हैं. टैंक की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह बाहर नहीं आ पा रहे थे. काफी समय ऐसे ही होता रहा. समय के साथ इन्हें देखने के लिए देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसके बाद इसकी शिकायत वन विभाग को की गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू को लेकर टैंक के एक हिस्से को तोड़कर तेंदुओं को बाहर निकाला.

वन विभाग का कहना है कि यह तेंदुए आदमखोर नहीं हैं, लेकिन जंगल के साथ लगे इस टैंक में गिरने के कारण यह मामला सामने आया है. इन पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने अपनी टीम को वहां पर तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए अभी तक खुले में हैं और जंगल के साथ लगते रिहायशी इलाकों में तेंदुए के हमले का खतरा बना रह सकता है. लोगों का कहना है कि वे अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए जंगल में जाते हैं और फिलहाल वह जंगल में जाने से भी डर रहे हैं. बता दें कि शिमला में तेंदुए ने एक बच्ची की जान भी ली थी, उसके बाद वहां पिंजरा लगाया गया था, बावजूद इसमें कोई तेंदुआ नहीं फंसा था.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर-कांगड़ा की सीमा पर स्नेक मैन माथुर धीमान ने पकड़े तीन विशालकाय अजगर, जानें कैसे हुआ रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.