ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल 18 मई से, मेरिट आधार पर होगा प्रवेश

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:20 PM IST

शिक्षा विभाग प्रदेश के विभिन्न स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए 18 मई से खिलाड़ियों का ट्रायल लेने जा रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इसका शेडयूल जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सलेक्शन कमेटी भी बनाई है. इस कमेटी में स्कूल के प्रधानाचार्य सहित साथ लगते स्कूलों के डीपीई व स्पोर्टस हॉस्टल के कोच को शामिल किया गया है.

sports hostels Himachal news, स्पोर्टस हॉस्टल हिमाचल न्यूज
फोटो.

शिमला: शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न स्पोर्ट्स हॉस्टलों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे. स्कूलों के छात्रों का चयन मेरिट आधार पर होगा. स्पोर्ट्स हॉस्टलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क कोचिग व प्रशिक्षण दिया जाएगा. खिलाड़ियों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा.

शिक्षा विभाग प्रदेश के विभिन्न स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए 18 मई से खिलाडियों का ट्रायल लेने जा रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इसका शेडयूल जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सलेक्शन कमेटी भी बनाई है. इस कमेटी में स्कूल के प्रधानाचार्य सहित साथ लगते स्कूलों के डीपीई व स्पोर्टस हॉस्टल के कोच को शामिल किया गया है.

विभाग की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार कांगड़ा के पपरोला स्पोर्टस हॉस्टल, शिमला के मतियाणा, मंडी के सुंदरनगर व सरकाघाट स्पोर्ट्स हॉस्टल, शिमला के जुब्बल व रोहडू, हमीरपुर के नादौन, सिरमौर के माजरा स्पोर्टस हॉस्टल में प्रवेश के लिए यह ट्रायल रखे गए हैं. सरकारी स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों के 13 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राएं इस ट्रायल के लिए पात्र होंगे. खिलाड़ियों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा.

ये रहेगा ट्रायल शेडयूल

बॉस्केटबाल बॉयज स्पोर्ट्स हॉस्टल पपरोला में 18 मई को यह ट्रायल रखा गया है. इसके अलावा वॉलीवाल बॉयज स्पोर्ट्स हॉस्टल मतियाणा व हॉकी बॉयज स्पोर्ट्स हॉस्टल सुंदरनगर में भी 18 मई को ही यह ट्रायल रखा गया है.

बॉस्केटबॉल गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट व वॉलीवाल गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल व हॉकी बॉयज स्पोर्ट्स हॉस्टल नादौन में 20 मई को, वॉलीवाल बॉयज स्पोर्ट्स हॉस्टल रोहडू व हॉकी गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल माजरा सिरमौर में 22 मई को व फुटबाल बॉयज स्पोर्टस हॉस्टल रोहडू में 24 मई को सुबह 9 बजे यह ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने एडीपीईओ भाग राम हौटा को इसका इंजार्च बनाया है. वह इन ट्रायलस का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें- टिकैत की हुंकार, कहा: किसान आंदोलन नहीं होगा खत्म चाहे आ जाए कोरोना का बाप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.