ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से पर्यटकों का घटा रूझान, होटलों का कारोबार फिर पड़ने लगा मंदा

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:24 PM IST

कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के चलते बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रभावित किया है. कोरोना के मामले बढ़ने से हिमाचल में घूमने लाने वाले लोगों के इंक्वायरी का फ्लो भी कम हुआ है. जो पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आना चाहते है वह अपनी बुकिंग की कन्फर्मेशन नहीं कर रहे हैं. पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आना तो चाहते है लेकिन उनके लिए भी अभी स्थिति सपष्ट नहीं है.

tourism of Himachal effect due to covid-19, कोरोना का हिमाचल पर्यटन कारोबार पर असर
फोटो.

शिमला: देश के कुछ एक राज्यों में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के चलते बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रभावित किया है. फरवरी माह से ही प्रदेश में हिमाचल के साथ लगते पड़ोसी राज्यों को छोड़कर मुबंई, हैदराबाद, गुजरात के साथ ही राजस्थान और बंगाल से पर्यटक घूमने के लिए आ रहे थे.

इन पर्यटकों के प्रदेश में आने से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के बाद यहां से आने वाले पर्यटकों का रूझान कम हुआ है जिसका असर प्रदेश के पर्यटन पर पड़ा है. रोजाना जहां 15 से 20 फोन कॉल्स बुकिंग के लिए आ रहे थे. उनकी संख्या कम हो कर 10 से 5 ही रह गई है. इतना ही नहीं जो लोग बुकिंग के लिए फोन भी कर रहे हैं वह भी बुकिंग कंफर्म भी नहीं कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इंक्वायरी का फ्लो भी कम हुआ

कोरोना के मामले बढ़ने से हिमाचल में घूमने लाने वाले लोगों के इंक्वायरी का फ्लो भी कम हुआ है. जो पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आना चाहते है वह अपनी बुकिंग की कन्फर्मेशन नहीं कर रहे हैं. पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आना तो चाहते है लेकिन उनके लिए भी अभी स्थिति सपष्ट नहीं है.

ऐसे में रिफंडेबल बुकिंग ही पर्यटक चाह रहे हैं. पर्यटक उन्हीं होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं जो उनका ट्रिप कैंसल होने पर उनके पैसे कैंसिलेशन चार्जिंज काटे बिना वापिस दे या फिर बुकिंग आगे के लिए एक्सटेंड करें.

पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान

अभी मात्र वही टूरिस्ट प्रदेश में घूमने के लिए आ रहे हैं जिन्होंने पहले ही अपनी बुकिंग होटलों, फ्लाइट और ट्रेन में करवाई थी और वह रिफंड नहीं थी. अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं तो वैसे- वैसे टूरिस्ट भी घूमने आने से कतराने लगे हैं और यही हालात रहे तो एक बार फिर से प्रदेश में पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान होगा.

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि देश के बाहरी राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटकों की बुकिंग में कमी आ गई है. बुकिंग को लेकर कंफर्मेशन नहीं हो पा रही है.

वहीं, रोजाना जो इंक्वायरी आ रही थी उनमें भी भारी कमी देखी जा रही है. वहीं, दिल्ली में पांच राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड की रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसका सीधे तौर पर असर प्रदेश में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों पर देखा जाएगा. पर्यटक जो प्रदेश में घूमने के लिए आना चाहते थे वह यहां आने को प्राथमिकता नहीं देंगे.

लंबी ट्रिप पर आने वाले टूरिस्टों की घटी आमद

प्रदेश में मुंबई, राजस्थान, बंगाल और हैदराबाद से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई थी. असल मायनों में यही वह पर्यटक हैं जो कम से कम 10 दिन का टूर बनाकर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर घूमने का आनंद लेते हैं और इसी से पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलती है.

इन पर्यटकों की आवाजाही से प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर आ रहा था लेकिन अब कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की वजह से इन जगहों से भी पर्यटक प्रदेश में घूमने आने को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिसका बुकिंग पर भी असर देखा जा रहा है. बुकिंग कंफर्मेशन नहीं हो रही है.

अगर यही हालात रहते हैं तो यह स्पष्ट है कि प्रदेश में पर्यटन कारोबार पर एक बार फिर से कोविड की मार साफ-साफ दिखने के लिए मिलेगी और पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ें- पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.