ETV Bharat / state

आज कांगड़ा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 8:54 AM IST

Himachal Monsoon Season 2022 में नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालय का 5 सदसीय दल कुल्लू के दौरे पर है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अभी तक बरसात से 117 करोड़ का नुकसान होने की बात टीम के सामने रखी है.

अंतर मंत्रालय टीम कुल्लू दौरे पर
अंतर मंत्रालय टीम कुल्लू दौरे पर

अंतर मंत्रालय टीम कुल्लू दौरे पर, बारिश से 117 करोड़ का नुकसान

Himachal Monsoon Season 2022 में नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालय का 5 सदसीय दल कुल्लू के दौरे पर है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अभी तक बरसात से 117 करोड़ का नुकसान होने की बात टीम के सामने रखी है.

आज कांगड़ा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

CM Jairam Thakur Kangra visit, आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. क्या रहेगा सीएम जयराम का दिन भर का शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में आज येलो अलर्ट, 2 सितंबर तक रहेगा मौसम खराब

India Weather Forecast देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में तेज बारिश होगी. वहीं, प्रदेश में 2 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा.

पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

Petrol Diesel Price Today, महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Petrol diesel rate.

सुजानपुर में नारी शक्ति को एकजुट करने के बहाने क्या धूमल ने कर दिया चुनावी ऐलान?

BJP Mahila Morcha Sammelen in Sujanpur, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौरी क्षेत्र में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल भी इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए. हजारों की संख्या में आई हुई महिलाओं ने भी पूरे जोश से बीजेपी सरकार की सुजानपुर में और पूरे प्रदेश में जीत का आश्वासन दिया.

सोलन जेल के बाहर से फरार हुआ कैदी, पुलिस ने बिलासपुर में पकड़ा

Prisoners absconding from Solan, सोलन की जेल के बाहर से पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हुए कैदी गुलशन को बिलासपुर में पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार बद्दी से सोलन लाया गया यह कैदी शनिवार देर शाम को जेल के बाहर से पुलिस को फरार हो गया था. वहां से भागकर वह कायलर की भागा वहां एक महिला को भी घायल किया. इसके बाद वह रात के समय देवठी से किसी गाड़ी में लिफ्ट लेकर बिलासपुर पहुंच गया. इसकी सूचना पुलिस को भी मिली और उसे दबोच लिया.

सीएम जयराम ठाकुर बोले, 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आ रहे जीरो बिजली बिल

125 Units of Free Electricity Scheme, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के प्रसिद्ध पड्डल मैदान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान आम जनता को सीधे तौर पर लाभान्वित करने के लिए ऐसे कई कल्याणकारी निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं और उनके जीरो बिजली बिल आ रहे हैं.

विधायक राजीव बिंदल बोले, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार

BJP meeting in Nahan, नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विधायक राजीव बिंदल ने बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी.

Sukhwinder Singh Sukhu on inflation सुक्खू बोले, भाजपा सरकार में आसमान पर महंगाई, जनता का जीना दूभर

Sukhwinder Singh Sukhu on inflation, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के धनेड में जनसभा के दौरान कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. हर घर का बजट बिगड़ चुका है. उन्होंने कहा कि खाने की हर चीज महंगी हुई है. सरसों के तेल से लेकर हर दाल और सब्जी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. महंगाई को रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही.

फोरलेन संघर्ष समिति का AAP को समर्थन, कांग्रेस और भाजपा पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

Fourlane Sangharsh Samiti, फोरलेन संघर्ष समिति आम आदमी पार्टी के समर्थन में आ गई है. समिति के सदस्यों ने कांग्रेस और भाजपा पर वादा पूरा न करने के आरोप लगाए और कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनकी बात को समझा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जो आश्वासन उन्हें आम आदमी पार्टी ने दिया है वह उसे पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें:शिमला में बैंक लोन में धोखाधड़ी, ठग ने व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लिए 43 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.