ETV Bharat / city

सुजानपुर में नारी शक्ति को एकजुट करने के बहाने क्या धूमल ने कर दिया चुनावी ऐलान

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:50 PM IST

BJP Mahila Morcha Sammelen in Sujanpur, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौरी क्षेत्र में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल भी इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए. हजारों की संख्या में आई हुई महिलाओं ने भी पूरे जोश से बीजेपी सरकार की सुजानपुर में और पूरे प्रदेश में जीत का आश्वासन दिया.

Prem Kumar Dhumal in Chauri
सुजानपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन

हमीरपुर: प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के बाद हॉट सीट माने जा रहे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल देखने को मिली है. चुनावी साल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नारी शक्ति को एकजुट करने के बहाने चुनावी ऐलान कर दिया है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौरी क्षेत्र में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल भी इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए.

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में (BJP Mahila Morcha Sammelen in Sujanpur) महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मि दर सूद ,संसदीय क्षेत्र प्रभारी वंदना गुलेरिया भी शामिल रहीं. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को केंद्र सरकार की नीतियों और राज्य सरकार की नीतियों से अवगत करवाया गया और महिलाओं को आने वाले चुनावों में जीत का मंत्र दिया. हजारों की संख्या में आई हुई महिलाओं ने भी पूरे जोश से और पूरे उत्साह से बीजेपी सरकार की सुजानपुर में और पूरे प्रदेश में जीत का आश्वासन दिया.

Prem Kumar Dhumal in Chauri
फोटो.

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि हिमाचल की महिलाएं न केवल सामाजिक रूप से परिपक्व हैं, बल्कि चुनावों के इस माहौल में राजनितिक रूप से भी देश भर में सबसे अधिक जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि जो जोश महिलाएं दिखा रही हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती. पिछली बार भी महिलाओं ने भाजपा का साथ दिया था और इस बार भी महिलाएं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाएंगी.

Prem Kumar Dhumal in Chauri
फोटो.

इस अवसर पर महिलामोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मीधर सूद ने कहा कि सभी मंडलों में हम लोग महिला सम्मेलन करवा रहे हैं और इन सभी सम्मेलनों में हमारा शीर्ष नेतृत्व आर्शीवाद देने पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि महिला सम्मेलन में प्रो. धूमल और राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी का आर्शीवाद भी मिला.

ये भी पढ़ें: विधायक राजीव बिंदल बोले, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार

Last Updated : Aug 28, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.