ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:04 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी गुरुवार को कुल्लू और मंडी जिले के प्रवास पर रहेंगे. विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ सीएम जयराम कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. सीएम सबसे पहले कुल्लू जाएंगे इसके बाद करीब 11 बजे अपने गृह जिला मंडी पहुंचेंगे.

top news
top news

कुल्लू और मंडी जिले के दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी गुरुवार को कुल्लू और मंडी जिले से प्रवास पर रहेंगे. वह सुबह 8.15 बजे कुल्लू पहुंचेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेगे. इसके बाद आज ही मुख्यमंत्री गृह जिला मंडी के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

महंगाई को लेकर BJP नेताओं ने रखा मौन, भाजपा शासन में नीचे की ओर जा रहा हिमाचल- PCC चीफ

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उनके तीन साल के कार्यकाल को असफल करार दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि शिखर की ओर हिमाचल, बल्कि हिमाचल भाजपा शासन में नीचे की ओर जा रहा है.

धर्मशाला कांग्रेस भवन के शिलान्यास के लिए सोनिया-राहुल गांधी से करेंगे निवेदन: कुलदीप सिंह राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में प्रस्तावित कांग्रेस भवन का भूमि पूजन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कांग्रेस भवन का बनना गौरव की बात है. उन्होंने इस भवन के लिए जमीन दान करने वाले कांग्रेस नेता स्व.पंडित सुमेर नाथ शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपुत्र अनिल शर्मा का धन्यवाद किया.

हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मार्च महीने में 62 फीसदी कम हुई बारिश

प्रदेश में इस बार कम बारिश से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. इसमें सिरमौर, कांगड़ा और हमीरपुर जिले शामिल हैं. मार्च में हिमाचल में 13 बार बारिश हुई. इनमें से सिर्फ 5 बार बड़े पैमाने पर बारिश हुई.

नॉन बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित, अगली कक्षाओं में प्रमोट हुए छात्र

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आज नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. स्कूल की ओर से अभिभावकों को उनके बच्चों की परीक्षा परिणाम व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया है. विभाग की ओर से तय आदेशों के तहत ही स्कूलों ने छात्रों को प्रमोट करने की प्रक्रिया को पूरा किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जिला उप निदेशकों के साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को 31 मार्च तक सभी नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश जारी किए गए थे.

1 से 4 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में छात्रों के साथ स्कूल स्टाफ को अवकाश, 5 से दाखिले शुरू

शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि छात्रों के साथ ही शिक्षक और गैर शिक्षक भी 1 से 4 अप्रैल तक स्कूल नहीं आएंगे. इसके बाद 5 अप्रैल से स्कूलों में शुरू होगी जिसे 10 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 11 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी.

शिमलाः 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, CMO ने की टीका लगवाने की अपील

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से प्रदेश में चौथा चरण का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 45 वर्ष तक या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि काेराेना वैक्सीन लगाने का कार्य सब सेंटराें में शुरू कर दिया है. जिला में अभी तक 80 सेशन चलाए जा रहे हैं.

नाहन: रिश्वत लेने वाले RTO के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल, 1 साल पहले दर्ज हुआ था मामला

विजिलेंस विभाग ने आरीटीओ द्वारा रिश्वत लेने वाले एक साल पुराने मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. दरअसल आरीटीओ ने एक कारोबारी से 1500 रुपये महीना रिश्वत लेता था. विजिलेंस विभाग ने जाल बिछा कर आरटीओ को रंगे हाथों पकड़ा था.

नगर निगम चुनाव: मंडी के वार्ड नंबर-12 में पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं, बदलाव के मूड में लोग

ईटीवी भारत की टीम ने नगर निगम के वार्ड नंबर 12 भगवाहन में लोगों की समस्याओं को जाना. भगवाहन वार्ड के ईशान सेन ने बताया कि यहां कहीं भी गाड़ी पार्क करने की जगह नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इशांत शर्मा का कहना है कि स्थानीय निवासी आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट: धर्मशाला MC के वार्ड नंबर-5 और 11 में समस्याओं का अंबार! काम से लोग नाखुश

ईटीवी भारत ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 5 और 11 में जाकर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की. वार्ड नंबर-5 की सीमा देवी का कहना है कि बारिश के दिनों में ज्यादा दिक्कतों की सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में पानी घरों में चला जाता है. उनकी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है. वहीं, वार्ड नंबर-11 की स्थानीय निवासी मीरा देवी कहना है कि यहां पीने की पानी और रोड की समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.