ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:01 AM IST

himachal top news
himachal top news

प्रदेश सरकार की ओर से बीते साल बजट भाषण के दौरान प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में क्लस्टर स्कूलों को बनाने की घोषणा की गई थी. जिसे अब सिरे चढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पहले चरण में प्रदेश में 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूल बनाए जा रहे हैं. इन स्कूलों को 10 -10 लाख की पहली किस्त भी कर दी गई है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की खबरें.

मेजर सोमनाथ शर्मा जयंती: खून की आखिरी बूंद तक लड़ा था देश का पहला परमवीर चक्र विजेता

आजादी के बाद पाकिस्तान कश्मीर को हथियाना चाहता था. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सबूत था कबायली आक्रमण. जम्मू-कश्मीर को हथियाने की गरज से पाकिस्तान ने यह दुस्साहस किया, लेकिन बड़गांव में मोर्चे पर डटे मेजर सोमनाथ शर्मा ने पाकिस्तान की ये चाल नाकाम कर दी. आज मेजर सोमनाथ शर्मा की 98वीं जयंती है.

प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, 10-10 लाख की पहली किस्त जारी

पहले चरण में प्रदेश में 100 क्लस्टर प्राइमरी स्कूल बनाए जा रहे हैं. प्रदेश के जिन प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है, उन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जा रहा है.

सुपर 100 योजना के तहत मेधावी छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, पसंदीदा संस्थान में ले सकेंगे कोचिंग

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे. मेधावी छात्रों को यहां एक 1-1 लाख रुपए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा सुपर 100 के तहत दिया जा रहा है.

स्कूल-कॉलेजों को खोलने को लेकर SOP जारी, मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाना जरूरी

प्रदेश में खुलने वाले स्कूलों और कॉलेज के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एसओपी जारी कर दी है. एसओपी में तय किया गया है कि स्कूल और कॉलेजों में आने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्कूल और कॉलेज कैंपस को सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी शिक्षण संस्थानों को करनी होगी.

हिमाचल में ठंड का सितम जारी, माइनस 11 तक लुढ़का लाहौल-स्पीति का तापमान

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 2°c रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 2°c और न्यूनतम तापमान -11°c रहेगा.

हिमाचल में 1 फरवरी से शुरू हो रहे हैं स्कूल, धर्मपुर में सेनिटाइजेशन प्रक्रिया पूरी

जयराम सरकार की तरफ से प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के चलते स्कूलों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है.

मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

अब डॉक्टर विंटर विकेशन पर जा पाएगे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस दौरान संस्थान को यह भी ध्यान रखना होगा कि कालेजों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए. अब संस्थान को अपने लेवल पर छुट्टियों व ड्यूटी का रोस्टर तैयार करना होगा. डॉक्टरों की छुट्टियां कब से होनी है विभाग इसको लेकर शीघ्र ही तिथि भी घोषित कर सकता है.

29 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर राकेश कुमार बने धर्मपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष, IPH मंत्री को दिया श्रेय

पंचायत समिति धर्मपुर में इस बार अध्यक्ष पद ओपन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था. 29 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर राकेश कुमार को अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. राकेश कुमार ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और इसके साथ आईटीआई भी की हुई.

कुल्लू की जुबैदा ने किया हिमाचल का नाम रोशन, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

जिला के जुबैदा ने अखिल भारतीय बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली कुल्लू की जुबैदा ने बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है. जुबैदा ने 72वें गणतंत्र दिवस पर डायरेक्टर जनरल प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है.

खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिला कोर्फबॉल खेल संघ, मंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

अखिल भारतीय कोर्फबॉल खेल संघ का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा की अध्यक्षता में केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिला. देश भर के 28 राज्यों में चल रही कोर्फबॉल खेल की गतिविधियों से अवगत करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.