ETV Bharat / state

बीजेपी के कार्यक्रमों की नकल का नाकाम प्रयास कर रही कांग्रेस: सुरेश कश्यप

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:32 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप अब मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले हैं. 30 सितंबर को झाकड़ी में रामपुर व निचार मंडल की बैठक होने जा रही है. देश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उसी कृषि कानून को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है, जिसका उन्होंने अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया था. वह कानून को अच्छे से पढ़े और जनता को गुमराह ना करे.

बीजेपी
बीजेपी

शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप अब मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 29 सितंबर को आनी में करसोग व आनी मंडल की बैठक लेने जा रहे है. 30 सितंबर को झाकड़ी में रामपुर व निचार मंडल की बैठक होने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वास्तविक परिस्थितियों को देख स्वयं घबरा गए हैं और पूरे समय वह अपने नेताओं की प्रतिष्ठा बचाने का प्रयास कर रहे थे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी संगठनात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए वर्षों लगे है, कांग्रेस बीजेपी की नकल करने का नाकाम प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं हो पाएगी. कांग्रेस के सभी नेता केवल हवाई योजनाएं बनाने में विश्वास रखते हैं और जनता को हमेशा झूठे सपने दिखाने में अग्रिम रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उसी कृषि कानून को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है, जिसका उन्होंने अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया था. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर बताएं कि किसान के लिए माड़िया या न्यूनतम समर्थन मूल्य कहां समाप्त हुआ है. कांग्रेस जनता को गुमराह करना बंद करे. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर विधि स्नातक है. वह कानून को अच्छे से पढ़ें और जनता को गुमराह ना करें.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज एक बार फिर बिचौलियों के समर्थन में खड़ी है. इन बिलों का विरोध करके कांग्रेस अपना किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने लाई है. केंद्र में मोदी सरकार ने योजनाएं बनाई हैं और उसके बाद ही कृषि काननू को राषट्रपति ने पास किए हैं. इस काननू से कांग्रेस का कमीशन का खेल समाप्त होगा और भारत के किसानों को अभूतपूर्व लाभ होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा एवं बीजेपी के सभी नेतागण घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा एवं बीजेपी के सभी नेतागण घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा किसानों के हक में कार्य करती रही है और 'स्वतंत्र किसान सशक्त किसान' के नारे को लेकर आने वाले समय में किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में बढ़ रही है, यह सिर्फ बीजेपी सरकार की दृढ़ निश्चय, सशक्त नेतृत्व एवं ऐतिहासिक कार्यों का परिणाम है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष बाद किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाते हुए स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू कर, उन्हें देश भर में कहीं भी अपनी उपज को बेचने की आजादी दी है. विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने जा रही है, जबकि ऐसा कोई प्रावधान इन विधियों में नहीं है. किसान को अपनी उपज की एमएसपी मिलती थी, मिलती है और मिलती रहेगी. किसान के पास एमएसपी के अतिरिक्त भी अपनी उपज बेचने के कई विकल्प होंगे.

ये भी पढ़ें: PM के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम जयराम, 30 सितंबर को आएंगे मनाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.