ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन फेक ई पास मामलाः मंत्रियों ने कहा- कुछ शरारती तत्वों ने किया आवेदन

author img

By

Published : May 7, 2021, 8:23 PM IST

suresh-bhardwaj
फोटो

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम से हिमाचल आने का ऑनलाइन पास जारी होने के मामले में सुरेश भारद्वाज और डॉ. मारकंडा ने कहा कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से एकजुट होकर लड़ रहा है, वहीं कुछ लोग तुच्छ हरकतों में व्यस्त हैं, जो न केवल गैर कानूनी व अवैध है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के भी खिलाफ है.

शिमलाः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के नाम से हिमाचल आने का ऑनलाइन पास जारी हो गया. इसके जारी होने के बाद ही पूरे सिस्टम पर सवाल उठने लगे और हर तरह से इसकी निंदा होने लगी, जिसके बाद अब कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज और रामलाल मारकंडा सामने आए हैं.

कुछ शरारती तत्व ने किया आवेदन

मंत्रियों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ शरारती तत्व अकारण ही कोविड ई-पास के लिए आवेदन करते समय फर्जी नाम और पते प्रस्तुत कर रहे हैं जो गैर कानूनी है. उन्होंने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य राज्य में आने वाले लोगों को बिना किसी परेशानी से प्रवेश प्रदान करना है और साथ ही राज्य के लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है.

सुरेश भारद्वाज और डॉ. मारकंडा ने कहा कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से एकजुट होकर लड़ रहा है. वहीं, कुछ लोग तुच्छ हरकतों में व्यस्त हैं, जो न केवल गैर कानूनी व अवैध है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के भी खिलाफ है. मंत्रियों ने प्रदेशवासियों से राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग करने और प्रदेश के हित के लिए उचित और सही जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया.

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार उठा रही हर सम्भव कदम

शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठाए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश के लोगों के साथ देश के अन्य क्षेत्रों से राज्य में आने वाले लोगों को कोरोना कर्फ्यू के कारण किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.

कुछ शर्तों के साथ प्रदेश में प्रवेश की अनुमति

मंत्रियों ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ देश के अन्य क्षेत्रों से राज्य में आने वाले लोगों को आवाजाही की अनुमति दी है, लेकिन साथ ही राज्य में आवागमन करने वालों का उचित रिकाॅर्ड बनाए रखना भी सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने एक साॅफ्टवेयर विकसित किया है ताकि राज्य में आने वाले लोगों को कोविड ई-पास प्रदान किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए बाहर से आने वाले लोगों को साॅफ्टवेयर में अपना नाम और पता पंजीकृत करना होता है ताकि उनके यात्रा इतिहास की जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.