ETV Bharat / state

HPTU में बिना शिक्षक पढ़ाई कर रहे छात्र, राज्यपाल से रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 6:35 PM IST

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में विद्यार्थी बिना शिक्षक पढ़ाई करने को मजबूर हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कई विभाग में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. जिसे लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला. उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से मांग की है कि जल्द से जल्द इन रिक्त पड़े पदों में भर्ती की जाए.

photo
फोटो

शिमलाः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) में विद्यार्थी बिना शिक्षक पढ़ाई करने को मजबूर हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कई विभाग में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में आम विद्यार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आम विद्यार्थियों की परेशानी को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को आ रही समस्या के विषय में राज्यपाल को अवगत करवाया.

रिक्त पड़े शिक्षक पदों को भरने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सह मंत्री मोनिका राणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University) में शिक्षकों की भारी कमी है. ऐसे में आम विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से मांग की है कि जल्द से जल्द इन रिक्त पड़े पदों में भर्ती की जाए.

आवर्ती अनुदान राशि की घोषणा को पूरा करने की मांग

इसके अलावा विश्वविद्यालय में विभिन्न विभाग के लिए जारी की गई सीट के लिए सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट आवंटन का प्रावधान करने की मांग की गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साल 2019 में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 10 करोड़ की आवर्ती राशि की घोषणा को भी जल्द पूरा करने की मांग की है.

सरकार और अधिकारियों पर राजनीति करने का आरोप

विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री मोनिका राणा ने कहा कि सरकार और अधिकारी दोनों ही मिलकर राजनीति करने में लगे हुए हैं. इस राजनीति की चक्की में आज विद्यार्थी पीस कर रह गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की समस्याओं को राजनीतिक मुद्दा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया जा रहा है. उन्होंने विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के साथ राजनीति न कर विद्यार्थियों के हित में काम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार, डॉक्टर्स की समस्याओं पर किया जाएगा विचार: सैजल

Last Updated : Jul 2, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.