ETV Bharat / state

9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:09 PM IST

प्रदेश में 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा और 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रमोट हुए जिन छात्रों के कम अंक हैं उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के चलते ये कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. रेमिडियल कक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

Education Department Himachal Pradesh, शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश
फोटो.

शिमला: सरकारी स्कूलों के दसवीं और 12वीं में प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से रेमिडियल कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा और 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रमोट हुए जिन छात्रों के कम अंक हैं उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू की जानी थी, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के चलते ये कक्षाएं शुरू नहीं होंगी. रेमिडियल कक्षाओं को लेकर 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकार ने 15 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में रेमिडियल कक्षाएं 11 अप्रैल से नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि इस बारे में 15 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा.

सिलेबस के बेसिक कॉन्सेपट क्लीयर करवाए जाने हैं

शिक्षा विभाग ने बीते दिनों स्कूल प्रधानाचार्यों को 11 अप्रैल से नौंवी व 11वीं में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की रेमिडिल कक्षाएं लेने के आदेश दिए थे. इन छात्रों को पुराने सिलेबस के बेसिक कॉन्सेपट क्लीयर करवाए जाने हैं, ताकि छात्रों को बोर्ड की कक्षाओं में किसी तरह की दिक्कत न आए. रेमिडियल कक्षाए दो माह तक आयोजित की जाएगी जिसके बाद छात्रों का टेस्ट भी होगा और इसमें उनकी परफॉमेंस को भी देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.