ETV Bharat / state

पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर का ऐसा है राजनीतिक सफर

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 2:12 PM IST

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सत्ता में आए तीन साल पूरे हो चुके हैं. आज रविवार को बीजेपी की ओर से प्रदेशभर में इस मौके पर जश्न मनाया जा रहा है. शिमला स्थित पीटरहॉफ में 'सुशासन और विश्वास के, तीन साल विकास के' समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर जानेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सफर के बारे में...

political journey of jairam thakur
political journey of jairam thakur

शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सत्ता में आए तीन साल पूरे हो चुके हैं. आज रविवार को बीजेपी की ओर से प्रदेशभर में इस मौके पर जश्न मनाया जा रहा है. शिमला स्थित पीटरहॉफ में 'सुशासन और विश्वास के, तीन साल विकास के' समारोह का आयोजन किया गया है.

तीन साल पहले जब हिमाचल में विधानसभा चुनाव हुए थे तो उस वक्त ये किसी ने नहीं सोचा था कि राज्य में जो सरकार बनेगी उसकी कमान जयराम ठाकुर के हाथ होगी. क्योंकि बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस की ओर से वीरभद्र सिंह सीएम फेस थे.

जब चुनाव परिणाम घोषित हुए तो बीजेपी 44 सीट जीतने के साथ बेशक बड़ी पार्टी बनी, लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा झटका भी लगा. मुख्यमंत्री चेहरा प्रेम कुमार धुमल सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के हाथों हार चुके थे. ऐसे में पार्टी हाईकमान की ओर से मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए इसे लेकर काफी दिनों तक मंथन हुआ.

आखिरकार पार्टी हाईकमान ने मंडी जिला के सराज विधानसभा से लगातार पांचवी बार विधायक बने जयराम ठाकुर का नाम फाइनल किया गया. ऐतिहासिक रिज मैदान पर 27 दिसंबर 2017 को जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शपथ लेते ही जयराम ठाकुर छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के छठवें सीएम बन गए थे. हिमाचल निर्माता स्व. डॉ. वाईएस परमार हिमाचल के पहले सीएम थे. परमार के अलावा ठाकुर रामलाल, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वीरभद्र सिंह छह बार सीएम बने हैं. शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल को दो-दो बार यह गौरव हासिल हुआ है. रामलाल ठाकुर भी दो दफा सीएम रहे. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद डॉ. परमार केवल एक दफा सीएम रहे. इस तरह जयराम ठाकुर हिमाचल के छठे सीएम हैं. वहीं, दूसरी तरफ चूंकि ये तेरहवीं विधानसभा है, लिहाजा वे 13वें सीएम भी हैं.

जयराम ठाकुर का प्रोफाइल एक नजर में

  • जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिला में हुआ.
  • छात्र संगठन एबीवीपी के जरिए राजनीति में आए, संगठन में रहे.
  • वर्ष 1986 में एबीवीपी के संयुक्त प्रदेश सचिव बने.
  • वर्ष 1989 से 93 तक जेएंडके में संगठन में कार्य किया.
  • वर्ष 1993 से 95 तक वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
  • वर्ष 2000 से 2003 तक वह जिला भाजपा अध्यक्ष रहे और 2003 से 2005 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे.
  • वर्ष 2006 में जयराम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने.
  • वर्ष 1998 में वह पहली बार चच्योट से विधायक चुने गए और इसके बाद 2003 तथा 2007 में चच्योट विधानसभा सीट से लगातार जीत हासिल करते रहे.
  • 2017 में मुख्यमंत्री बने...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.