ETV Bharat / state

जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:44 PM IST

आजाद भारत के इतिहास में वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक शिमला समझौते का अहम स्थान है. इस समझौते पर शिमला स्थित राजभवन में जिस टेबल पर हस्ताक्षर हुए थे, वो आज भी लोगों की उत्सुकता का केंद्र है. हिमाचल राजभवन का नाम बार्नेस कोर्ट है. बाद में इसे हिमाचल भवन भी कहा जाने लगा. यहीं पर इंदिरा व भुट्टो के बीच शिमला समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.

शिमला समझौता
शिमला समझौता

शिमला: आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती हैं. इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें ये नाम 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद मिला था. इंदिरा गांधी की कूटनीति के चलते पाकिस्तान युद्ध हारने के बाद समझौते के लिए तैयार हुआ था. इस समझौते को शिमला समझौते के नाम से जाना जाता था.

आजाद भारत के इतिहास में वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक शिमला समझौते का अहम स्थान है. इस समझौते पर शिमला स्थित राजभवन में जिस टेबल पर हस्ताक्षर हुए थे, वो आज भी लोगों की उत्सुकता का केंद्र है. हिमाचल राजभवन का नाम बार्नेस कोर्ट है. बाद में इसे हिमाचल भवन भी कहा जाने लगा. यहीं पर इंदिरा व भुट्टो के बीच शिमला समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.

1971 में युद्ध हार जाने के बाद जब पाक के मुखिया जुल्फिकार अली भुट्टो को अहसास हुआ कि अब उन्हें देश में भारी विरोध का सामना करना होगा, तो उन्होंने भारतीय पीएम इंदिरा गांधी के पास बातचीत व समझौते का संदेश भेजा. भारत ने भी बात आगे बढ़ाई और वर्ष 1972 में 28 जून से 2 जुलाई के दरम्यान शिमला में शिखर वार्ता तय हुई.

वीडियो

इंदिरा ने खूब दिखाई भारत की ताकत

समझौते के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अपने पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ शिमला पहुंचा. इंदिरा गांधी पहले से ही शिमला में थीं. समझौते के लिए भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कुछ शर्तें रखीं. पाकिस्तान को कुछ एतराज था, लेकिन इंदिरा गांधी यूं ही आयरन लेडी नहीं थी.

उन्होंने पाकिस्तान को झुका ही दिया. युद्ध में करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान की समझौते के टेबल पर ये दूसरी हार थी. शिमला के वरिष्ठ पत्रकार पीसी लोहुमी व रविंद्र रणदेव (दोनों का निधन हो चुका है) इस समझौते की कई बातें बताते थे. उनके मुताबिक समझौते से पहले बात बिगड़ गई थी. तय हुआ कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल वापस चला जाएगा, लेकिन इंदिरा की कूटनीति काम आई.

वर्ष 1972 को दो जुलाई से पहले पाकिस्तान के लिए विदाई भोज रखा गया था. उम्मीद थी कि शायद कोई बात बन जाएगी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वहां मौजूद मीडिया समेत अधिकांश अधिकारियों ने भी सामान समेट लिया था.

पत्रकार प्रकाश चंद्र लोहुमी बताते हैं कि सब अपना सामान बांधकर वापस जाने की तैयारी में थे. अचानक उन्हें राजभवन से एक संदेश मिला. रविवार रात के साढ़े नौ बजे थे. लोहुमी बताते हैं कि वे जब राजभवन पहुंचे तो सामने इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली बैठे थे. करीब एक घंटे की बातचीत में तय हुआ कि समझौता होगा और अभी होगा. आनन फानन में समझौते के कागज तैयार किए गए.

ऐसा बताया जाता है कि रात को 12 बजकर 40 मिनट पर भारत-पाक के बीच शिमला समझौता हो गया. समझौते के तुरंत बाद ही भारतीय पीएम इंदिरा गांधी वहां से खुद दस्तावेज लेकर चली गईं. इंदिरा गांधी उस समय मशोबरा के रिट्रीट में निवास कर रही थीं. रिट्रीट अब राष्ट्रपति निवास है. समझौते के बाद पस्त हो चुके भुट्टो हिमाचल भवन यानी अब के राजभवन में ही रहे. सुबह इंदिरा उनको विदाई देने हेलीपैड पहुंची, लेकिन कोई खास बात दोनों नेताओं में नहीं हुई.

मीडिया कर्मियों ने दिया था साइन करने को पेन

वरिष्ठ मीडियाकर्मी प्रकाश चंद्र लोहुमी बताते हैं कि सब कुछ अप्रत्याशित था. राजभवन में जिस टेबुल पर साइन होना था, उस पर कपड़ा तक नहीं था. यही नहीं, इंदिरा व भुट्टो के पास उस समय पैन भी नहीं थे. तब मीडिया वालों ने ही पेन दिए. बताया जाता है कि दस्तावेजों पर मुहर भी नहीं लगी थी. बाद में ही मुहर लगाई.

किन शर्तों पर हुआ था शिमला समझौता

  • पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी अलग देश की मान्यता
  • 17 सितंबर,1971 की युद्ध विराम रेखा को दी गई नियंत्रण रेखा की मान्यता
  • 93 हजार पाकिस्तानी युद्धबंदियों (सैनिकों)को किया गया रिहा
  • सीधी बातचीत में कोई मध्यस्थ या तीसरा पक्ष नहीं रखने पर बनी सहमति
  • युद्ध में हासिल की गई जमीन भी भारत ने पाकिस्तान को लौटाई

भारत और पाकिस्तान के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए यातायात के साधन विकसित करने पर सहमति बनी थी. शिमला समझौते के मुताबिक भविष्य में दोनों देश अपने झगड़े आपस में बिना किसी मध्यस्थता के मिल-बैठ कर सुलझाएंगे इसमे तीसरा पक्ष शामिल नहीं होगा. इस तरह इंदिरा के कद और कूटनीति के चलते शिमला समझौता हुआ था और पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया था. कुल मिलाकर इंदिरा की कूटनीति से शिमला में पाकिस्तान को दूसरी हार झेलनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.