ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच HRTC को राहत, सरकार ने जारी किए 5 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 9:29 AM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स कोविड-19 फंड से 5 करोड़ रुपये जारी किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इससे पहले भी स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स कोविड-19 फंड से हिमाचल पथ परिवहन निगम को 8 करोड़ रुपये की मदद भी प्रदान की है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

शिमला: कोरोना संकट के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स कोविड-19 फंड से 5 करोड़ रुपये जारी किए हैं ताकि बसों व निगम के संस्थानों को सेनिटाइज किया जा सके.

इससे आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. इस धनराशि के माध्यम से परिवहन निगम को थर्मल गन और अन्य सुरक्षा उपकरण खरीदने में सहायता मिलेगी, जिससे कि यात्रियों और निगम के कर्मचारियों के कोविड-19 से बचाव में भी मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इससे पूर्व भी स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स कोविड-19 फंड से हिमाचल पथ परिवहन निगम को 8 करोड़ रुपये की मदद भी प्रदान की है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. साथ ही साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम को लाॅकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सहायता की जा सके.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि निगम द्वारा रात्रि बस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं. आगामी त्योहारों के दौरान लोगों की मांग के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

Last Updated :Nov 5, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.