ETV Bharat / state

22 नवंबर को होने वाली प्रदेश कांग्रेस की बैठक स्थगित, भारत बचाओ रैली के कारण बदली तारीख

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:20 PM IST

कांग्रेस केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ रैली करने जा रही है, लेकिन तय तारीख से ठीक पहले कांग्रेस आलाकमान ने रैली को स्थगित कर दिया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

शिमला: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आयोजित की जा रही भारत बचाओ रैली की तारीख में बदलाव कर दिया है. कांग्रेस अब 14 दिसंबर को दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. रैली को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने भी 22 नवंबर को आयोजित होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया है.

इस बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकरियों, जिला ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी विधायकों और संगठनों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान की तरफ से रैली का दिन 14 दिसंबर करने से प्रदेश कांग्रेस ने भी बैठक स्थगित कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि दिल्ली में होने वाली रैली के लिए हिमाचल से भी काफी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जाने के निर्देश कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किए हैं. राठौर ने कहा कि रैली को लेकर जल्द ही नई तारीख निर्धारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने रैली में कार्यकर्ताओं को लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Intro:मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की दिल्ली में भारत बचाओ रैली अब 30 नवम्बर को नही होगी। कांग्रेस ने इसे स्थगित कर 14 दिसम्बर को रख दिया है। वही रैली को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने भी 22 नम्बवर को बैठक को भी स्थगित कर दिया है। इस बैठक में सभी पदाधिकरियों , जिला ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी विधायकों और संगठनों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश जारी किए गए थे लेकिन कांग्रेस आलाकमान द्वारा रैली की तिथि 14 दिसम्बर करने से प्रदेश कांग्रेस ने भी बैठक स्थगित कर दी है और अब बैठक के लिए जल्द ही प्रदेश कांग्रेस तिथि निर्धारित करेगी।


Body:दिल्ली में होने वाली रैली में हिमाचल से भी काफी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जाने के निर्देश कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किए है। इसी को लेकर बैठक बुलाई गई थी और पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा अपने अपने हलकों से कार्यकर्ताओ को दिल्ली ले जाने पर मंथन किया जाना था। लेकिन रैली की तिथि बदलने से कांग्रेस फिलहाल बैठक स्थगित कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर् ने कहा कि दिल्ली में जो 30 नवबंर को भारत बचाओ रैली हो रही थी वो अब 14 दिसम्बर को होगी। रैली को लेकर 22 नवबंर को शिमला में बैठक बुलाई गई थी लेकिन अब उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया और जल्द ही नई तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने रैली में कार्यकर्ताओं को लाने के सख्त निर्देश दिए गए है उसी को लेकर बैठक में मंथन किया जाएगा और काफी तादात में इस रैली में हिमाचल से भी कार्यकर्ता जायेगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.