ETV Bharat / state

हिमाचल में जैसे-जैसे धीमा होगा कोरोना, वैसे ही गति पकड़ेगा इको टूरिज्म

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:07 PM IST

कोरोना के दौर में ईको मुहिम प्रभावित हुई है. मौजूदा सरकार ने राज्य में इको टूरिज्म के तीन हब बनाने के साथ ही 25 एक्सट्रा इको टूरिज्म पॉइंट विकसित करने का ऐलान किया हुआ है. हिमाचल में जैसे जैसे कोरोना की रफ्तार धीमी होगी ईको टूरिज्म के गति पकड़ने की उम्मीद हैं.

eco-tourism-in-himachal
फोटो.

शिमला: हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस की रफ्तार कम होने के साथ ही अब सरकार को अन्य कार्यों पर फोकस करने का समय मिलेगा. राज्य की आर्थिक गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरू में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कुछ घोषणाएं की थीं. बाद में कोरोना के दौर में ये मुहिम प्रभावित हुई है.

मौजूदा सरकार ने राज्य में इको टूरिज्म के तीन हब बनाने के साथ ही 25 एक्सट्रा इको टूरिज्म पॉइंट विकसित करने का ऐलान किया हुआ है. कुल 113 इको टूरिज्म पॉइंट चयनित किए जा चुके हैं. यहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टूरिज्म की गतिविधियां की जाएंगी. यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इको टूरिज्म का मास्टर प्लान तैयार करने का काम दिल्ली की कंपनी को दिया गया है.

राज्य सरकार को रोड मैप देगी कंपनी

कंपनी की तरफ से तैयार की गई इन्सेप्शन रिपोर्ट को हिमाचल के वन विभाग ने मंजूर किया है. इसके बाद कंपनी हिमाचल में इको टूरिज्म को रफ्तार देने के लिए रोड मैप राज्य सरकार को देगी. फिर जरूरी केंद्रीय स्वीकृतियों के बाद हिमाचल में ये मास्टर प्लान लागू होगा. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय ने हिमाचल के फॉरेस्ट एरिया में इको टूरिज्म साइट्स पर एक्टीविटीज बंद की हुई हैं. इसके पीछे कई कारण रहे हैं. वन क्षेत्रों में किसी भी तरह की गतिविधि से पहले केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी लेनी होती है. अब कंपनी की तरफ से तैयार किए गए मास्टर प्लान को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में नए सिरे से इको टूरिज्म शुरू हो सकेगा.

15 नई इको टूरिज्म साइट तय

राज्य सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची का कहना है कि इस दिशा में संबंधित पक्षों के साथ नियमित रूप से संपर्क किया जाता है. हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने 15 नई इको टूरिज्म साइट तय कर रखी है. जैसे ही केंद्र की मंजूरी मिलेगी, इन साइट्स को आवंटित किया जाएगा. वन विभाग लगातार कंपनी व केंद्रीय वन तथा पर्यावरण मंत्रालय से पत्राचार कर रहा है.

31 इको पर्यटन सर्किट तैयार

हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने 31 इको पर्यटन सर्किट तैयार किए हुए हैं. हिमाचल एक हरा-भरा प्रदेश है और यहां अनेक सुंदर साइट्स हैं, जहां इको टूरिज्म लोकप्रिय हो सकता है. यहां हर्बल बागानों को विकसित किया जा रहा है. वन विभाग इको पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के लिए अपने 50 रेस्ट हाउस प्रयोग कर रहा है. इस मुहिम को प्रदेश का ग्राम परिवेश, यहां की लोक संस्कृति के साथ जोड़ने की तैयारी है.

यहां इको पर्यटन में ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग, हैली स्कीइंग, फॉरेस्ट कैंपिंग आदि आकर्षण के केंद्र होंगे. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन का जीडीपी में 8 फीसदी के करीब योगदान है. यहां शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा व कांगड़ा में प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. सैलानियों के लिए नए आकर्षण पैदा करने में इको टूरिज्म का अहम रोल है. केरल ने इको टूरिज्म से ही अलग पहचान बनाई है. हिमाचल में भी इस सेक्टर में कई आकर्षण हैं. यहां वन क्षेत्रों में ट्रैकिंग रूट और साइकिलिंग रूट भी लोकप्रिय होंगे. अभी भी कोरोना से जरा सी राहत मिलने पर कई सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. ऐसे में इको टूरिज्म के मास्टर प्लान के लागू होने से प्रदेश को लाभ मिलेगा. राज्य सरकार भी केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के लिए केंद्र से अनुरोध करेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.