ETV Bharat / state

शिमला में 25 से 31 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवल का आयोजन, हिमाचली संस्कृति की मिलेगी झलक

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:57 PM IST

Shimla Winter Carnival: हिमाचल की राजधानी शिमला में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. विंटर कार्निवल के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा और रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Winter Carnival
शिमला में 25 से 31 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवल का आयोजन

शिमला: राजधानी शिमला में इस बार विंटर सीजन में देश और विदेश से आने वाले सैलानियों का नए अंदाज में मनोरंजन किया जाएगा. नगर निगम शिमला की पहल पर शिमला के ऐतिहासिक मैदान पर इस साल विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विंटर कार्निवल में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विंटर कार्निवल क्रिसमस 25 दिसंबर पर शुरू होगा और 31 दिसंबर तक चलेगा विंटर कार्निवल की तैयारी को लेकर बुधवार को नगर निगम शिमला महापौर कार्यालय में बैठकर आयोजन किया गया. जिसमें पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान पर्यटन निगम के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और विंटर कार्निवाल की रूपरेखा तैयार की गई.

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विंटर सीजन के दौरान पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इस बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. विंटर कार्निवल के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा और रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ 31 दिसंबर यानी साल के अंतिम दिन बड़े गायक को बुलाया जाएगा और रिज मैदान पर यह कार्यक्रम होगा. इसके अलावा 6 दिन हिमाचल के सभी राज्यों के जिलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पुलिस का बैंड स्थानीय कलाकार से लेकर सभी बैंड व अन्य सभी तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. रिज मैदान पर मंच सजेगा, इसमें कोई टेंट नहीं होगा. ओपन कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल करवाने का उद्देश्य शिमला में पर्यटन को बढ़ावा देना है. हिमाचल पहले आपदा की वजह से पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में विंटर सीजन के दौरान आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पौधे की जड़ में आलू और ऊपर टमाटर, किसान हुए हैरान, बिना ग्राफ्टिंग तकनीक के कैसे संभव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.