ETV Bharat / state

Shimla Road Accident: चौपाल में नाले में गिरी ऑल्टो, कार सवार युवक की मौके पर मौत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 12:18 PM IST

शिमला जिले के चौपाल में आज एक ऑल्टो कार बाहल नाला में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. चौपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (Shimla Road Accident) (Car Fell into Drain in Chaupal)

Shimla Road Accident
चौपाल में नाले में गिरी कार

शिमला: शिमला जिले में सड़कों हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में आज सुबह चौपाल में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो कर गहरे नाले में जा गिरी. हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नाले से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चौपाल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

सुबह बाहल नाला में गिरी ऑल्टो: मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:40 बजे चौपाल थाना से लगभग 14 किलोमीटर दूर धबास व नकौड़ा पुल के बीच बाहल नाला के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में एक ही युवक सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान चौपाल के खादर गांव का निवासी नवीन शर्मा (27 साल), पुत्र जयलाल शर्मा के रूप में हुई है.

चौपाल से घर जा रहा था युवक: हादसे के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों ने बाहल नाला में दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को हादसे में मृत पाया. जानकारी अनुसार नवीन शर्मा आज सुबह चौपाल से अपने घर खादर के लिए जा रहा था, लेकिन जैसे ही बाहल नाला के पास पहुंचा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी. चौपाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल में सड़क हादसे: हिमाचल प्रदेश में सड़कों हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं. हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा जारी IRAD रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में एक साल के अंदर 2400 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 966 लोगों ने जान गंवाई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक साल में 2400 सड़क दुर्घटनाएं, 966 लोगों की हुई मौत, IRAD की रिपोर्ट में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.