ETV Bharat / state

नए साल पर मातम! रामपुर में खाई में कार गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 व्यक्ति घायल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:46 AM IST

Shimla Road Accident: शिमला जिले के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसका खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, रामपुर पुलिस भी हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

Shimla Road Accident
Shimla Road Accident

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जानकारी के अनुसार बीती रात तकलेट से रामपुर की ओर एक कार आ रही थी. इस दौरान खनोटू पहुंचकर अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में गाड़ी सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया, जिसका खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, रामपुर पुलिस भी हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची.

रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तकलेट से रामपुर की ओर आते हुए खनोटू में एक कार (नंबर HP 27A 0620) दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे. हादसे के बाद कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए फौरन खनेरी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रकाश चंद (उम्र 52 साल) निवासी खनोटू गांव शिमला, महावीर (उम्र 32 साल) निवासी करदाल गांव चंबा, योगादत (उम्र 37 साल) निवासी शिमला के तौर पर हुई है. जबकि घायल व्यक्ति ओमकार जिला चंबा का रहने वाला है.

रामपुर पुलिस के अनुसार यह मामला खनोटू के पास करीब रात 11 बजे पेश आया है. इसकी भनक जब आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने तकलेच पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दो व्यक्तियों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल पहुंचने पर एक और व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की पुष्टि एएसआई तकलेच देवराज ने की. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज खनेरी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों को जानने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला सड़क हादसा: खाई में कार गिरने से दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.