ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के तहत होगा रिज का कायाकल्प, पद्मदेव कॉम्प्लेक्स भी बनेगा आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:07 PM IST

रिज मैदान
रिज मैदान

स्मार्ट सिटी के तहत रिज मैदान को नगर निगम और आकर्षित बनाने जा रहा है. रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास संगीतमाय फुहारे लगाने का कार्य शुरू किया गया है. ये फुहारे 24 घण्टे चलते रहेंगे साथ ही इन्द्रधनुष के रंगों की लाईट भी लगेंगी.

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान अब जल्द ही अलग रूप में नजर आएगा. स्मार्ट सिटी के तहत रिज मैदान को नगर निगम और आकर्षित बनाने जा रहा है. रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास संगीतमाय फुहारे लगाने का कार्य शुरू किया गया है.

इस कार्य पर चार करोड़ के करीब खर्च आएगा. ये फुहारे 24 घण्टे चलते रहेंगे साथ ही इन्द्रधनुष के रंगों की लाईट भी लगेंगी. इसके साथ ही पद्मदेव कॉम्प्लेक्सव का भी सौन्दर्यीकरण का काम भी शुरू किया गया है, जहां कॉम्प्लेक्स के लिए जाने वाली सीढ़ियों को तोड़ा कर आकर्षक बनाया जाएगा. पद्मदेव कॉम्प्लेक्स की छत पर कोटा स्टोन लगाया जाएगा और इसे आकर्षक बनाया जाएगा. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगाई जानी है.

वीडियो

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान को आकृषित बनाया जा रहा है. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. टांका बैंच का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब पद्मदेव कॉम्प्लेक्स का कार्य शुरू किया गया है. जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगनी है और इसके आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाया जाएगा. इसके लिए राशि लोकनिर्माण विभाग को जारी कर दी गई है.

बता दें शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर रोज सेकड़ो पर्यटक आते हैं और यहां दिन भर घूमते नजर आते हैं. ऐसे में रिज को ओर आकर्षित बनाने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू कर दिया है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- CM जयराम का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, हिमाचल को लेकर महाराष्ट्र सीएम के बयान की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.