ETV Bharat / state

शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:27 PM IST

राजधानी शिमला में नशे की खेप की सप्लाई करने वाले एक नाइजीरियन तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस की टीम ने ड्रग सप्लायर के पास से 27.23 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है. आरोपी दिल्ली के उत्तमनगर में किराए के मकाम में रह रहा था. यहीं से शिमला में चिट्टे की खेप सप्लाई करता था.

shimla-police-arrested-nigerian-drug-dealer-fron-delhi
फोटो.

शिमला: राजधानी शिमला में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. मंगलवार को चिट्टे की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन मूल के एक तस्कर काे शिमला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस तस्कर को राजधानी में नशे की खेप सप्लाई करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. तस्कर का नाम एलेक्स बताया जा रहा है. यह नाइजीरिया के अम्ब्रा राज्य का निवासी है.

ड्रग डीलर दिल्ली में चीनी जंक्शन के पास उत्तमनगर में रह रहा था. इसकी उम्र महज 23 साल की बताई जा रही है. पुलिस ने 27.23 ग्राम चिट्टा भी पकड़ा है. इससे पहले पुलिस ने शिमला में कोरियर से चिट्टे की सप्लाई करने के मामले में राेहतक से एक युवक काे गिरफ्तार किया था. वहीं, उसके साथी दाे युवक बिलासपुर से पकड़े गए थे. पुलिस को यह कामयाबी पहले पकड़े एक तस्कर से की गई पूछताछ के बाद मिली है.

ये भी पढ़ें: शिमला की वह खास लाइब्रेरी, जहां जूते-चप्पल के साथ नहीं मिलता प्रवेश

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शोघी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एचपी नंबर की कार के डैशबोर्ड से कुछ सीरिंज के साथ 9.54 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) बरामद किया था. इस कार में 31 वर्षीय साहिब सिंह और 29 वर्षीय मोहनीश नेगी नाम के युवक शिमला के संजौली निवासी सवार थे. पुलिस ने इनसे पूछताछ की ताे पता लगा कि आरोपी साहिब सिंह ने दिल्ली में एक अफ्रीकी नागरिक से प्रतिबंधित ड्रग्स चिट्टा खरीदा था.

ड्रग डीलर के बारे में मिली जानकारी के बाद शिमला पुलिस हरकत में आई और एक टीम दिल्ली को दिल्ली भेजा गया. दिल्ली के उत्तमनगर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस तस्कर को गिरफ्तार कर शिमला ले आई है. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस ड्रग डीलर की जानकारी पुलिस को हुई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल ने हासिल किया सौ फिसदी कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, PM मोदी 6 सितंबर को कोविड वॉरियर्स को देंगे शाबाशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.