ETV Bharat / state

4 स्कूली छात्रों ने की लाखों की चोरी, ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से उड़ाए 27 लैपटाप और CCTV, पुलिस ने सभी को दबोचा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 11:41 AM IST

Shimla Police Arrested 4 School Students: शिमला में 4 स्कूली छात्रों ने ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से करीब 60 लाख की चोरी की. इन छात्रों ने कार्यालय से 27 लैपटॉप पर हाथ साफ करने के साथ ही सीसीटीवी की भी चोरी कर ली. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन मामलों को गंभीरता से ले रही है और चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक लाखों की चोरी मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 27 लैपटॉप और सीसीटीवी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

चौपाल पुलिस ने 27 लैपटॉप, CCTV सहित कुछ अन्य सामान चोरी करने के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से लाखों रुपए का सामान चुराने के आरोप ने पुलिस ने 4 नाबालिग स्कूली छात्रों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इन चोरों ने आजीविका मिशन दफ्तर से चुराए गए लैपटॉप 2 से 5 हजार रुपए में बाजार में बेच दिए. इनमें एक लैपटॉप की कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. 26 अन्य लैपटॉप भी 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए के हैं.

चौपाल पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चार नाबालिग स्कूली छात्र इस चोरी में सलिंप्त पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी छात्रों से पूछताछ के बाद 24 लैपटॉप बरामद कर लिए हैं. साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दफ्तर से चोरी किए गए अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी की यह वारदात शनिवार रात की है.

अगले दिन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआत में पुलिस को दो स्कूली छात्रों के संलिप्त होने का सुराग लगा. इसके बाद पुलिस जांच को करते हुए संदिग्ध से पूछताछ करती रही और सभी चोरों तक पहुंच गई. इस घटना में करीब 60 लाख का सामान चोरी किया था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज, 217 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.