ETV Bharat / state

पूर्व महापौर सत्या कौंडल के पुत्र की गाड़ी में मिली शराब, फूट-फूटकर क्यों रोई, CM सुखविंदर को क्यों याद किया ?

author img

By

Published : May 1, 2023, 1:56 PM IST

Updated : May 1, 2023, 2:41 PM IST

शिमला में कल यानी 2 मई को नगर निगम चुनाव है. ऐसे में पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से रविवार रात को शराब मिलने का मामला सामने आया है. हालांकि दोनों ने इसे साजिश करार दिया. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Shimla MC Election 2023
Shimla MC Election 2023

पूर्व महापौर सत्या कौंडल के बेटे की गाड़ी में मिली शराब

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली के चौनोटी में देर रात पुलिस ने गाड़ी से शराब पकड़ी है .गाड़ी से 4 शराब की बोतलें पुलिस को मिली. यह गाड़ी किसी और की नहीं ,बल्कि शिमला की पूर्व महापौर सत्या कौंडल के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इस गाड़ी को खुद उनका बेटा चला रहा था. मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मेयर का बेटा चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब बांट रहा था.

पुलिस लेकर गई पूर्व मेयर के बेटे को थाने: काफी देर तक हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने मामला शांत करवाया और फिर वह पूर्व मेयर के बेटे को थाने ले गए. वहीं, पूर्व महापौर सत्या कौंडल ने उनके बेटे के साथ मारपीट करने और उनकी गाड़ी ने शराब रखने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई.

पूर्व महापौर सत्या कौंडल रोती हुई नजर आई
पूर्व महापौर सत्या कौंडल रोती हुई नजर आई

गाड़ी रोककर रखी गई शराब: पूर्व महापौर के बेटे तरुण का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि वे जब अपनी रिश्तेदार बहन को छोड़कर वापस घर की तरफ आ रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने रास्ते में उनकी गाड़ी रोकी और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जबरन उनकी गाड़ी में एक पैकेट रखा गया. बाद में उन्हें पता चला कि इस पैकेट में शराब की चार बोतलें हैं. उन्होंने कहा कि उनका इन शराब की बोतल से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर या शराब की बोतलें रखी, ताकि उन पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए जा सके.

फूट-फूटकर रोती रही सत्या कौंडल : इस मामले में पूर्व महापौर सत्या कौंडल का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ साजिश रची गई. पूर्व मेयर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटे पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान वे फूट-फूटकर रोती हुई भी नजर आई. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इंसाफ देने की गुहार लगाई. सत्या कौंडल ने कहा कि उनके बेटे का राजनीति से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने लगातार अपने इलाके में रहते हुए शिमला शहर के विकास के लिए काम किया है. ऐसे में वे नहीं जानतीं कि उनके बेटे के साथ यह सब क्यों किया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया: वहीं, इस मामले में शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. शराब की बोतल बरामद होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Shimla MC Election2023: शिमला में आज डोर-टू डोर प्रचार, कल 93 हजार मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

Last Updated : May 1, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.