ETV Bharat / state

Shimla MC Election 2023: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने डाला वोट, शिमला के अलावा कहां किया जीत का दावा

author img

By

Published : May 2, 2023, 1:15 PM IST

Congress leader Anand Sharma voted
Congress leader Anand Sharma voted

शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और निगम चुनाव सहित कर्नाटक में चुनाव जीतने का दावा किया. (Congress leader Anand Sharma voted )

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने डाला वोट

शिमला: नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. हालांकि, सुबह से ही शिमला में बारिश हो रही है, बावजूद इसके मतदान केंद्रों में मतदान के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ट नेता आनद शर्मा भी भराड़ी वार्ड के क्लस्टन में अपना वोट देने के लिए पहुंचे. मतदान करने के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि ये उनकी जन्मभूमि और वे हर बार चुनावों में मतदान करने पहुंचते हैं.

नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण: उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है और अब शिमला नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. शिमला के लोग काफी समझदार हैं .नगर निगम में अधिकतर कांग्रेस के ही महापौर और उपमहापौर रहे और इस बार भी कांग्रेस नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरा कर रही है.

जीत का दावा किया: नगर निगम के चुनावों को लेकर जो भी शहर की जनता के साथ वादा किया गया, उन्हें पूरा किया जाएगा.उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पार्किंग, पार्क और स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा पानी की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता रहेगी. आनंद शर्मा ने शिमला नगर निगम चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.

कर्नाटक में कांग्रेस जीतेगी: वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर आनंद शर्मा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल से कांग्रेस की शुरुआत हुई और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो 2 करोड़ रोजगार देने और 15 लाख खाते में आने के लिए वादा किया था, उनका क्या हुआ. अब कर्नाटक के साथ देश की जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी ओर लोग उनके झांसे में नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें : Shimla MC Election 2023 : शिमला में खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़, पालमपुर में 2 नंबर वार्ड के लिए वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.