Shimla Charas Case: सैंज में चरस समेत दंपति गिफ्तार, NDPS Act के तहत मामला दर्ज

Shimla Charas Case: सैंज में चरस समेत दंपति गिफ्तार, NDPS Act के तहत मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामले में सैंज से रामपुर की ओर एनएच-6 पर चुल्लू पानी में एक दंपति को चरस समेत गिरफ्तार किया गया है. दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. (Shimla Charas Case) (Shimla Crime News)
रामपुर: हिमाचल प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्करों के हौसले बुलंद है. नशा तस्करों द्वारा लगातार प्रदेश नशे की सप्लाई की जा रही है. हालांकि हिमाचल पुलिस द्वारा भी इन नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला रामपुर का है. जहां एक दंपति से चरस बरामद की गई.
20.70 ग्राम चिट्टे के साथ दंपति गिरफ्तार: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सैंज चौकी के एएसआई मनमोहन कालिया अपनी टीम के साथ एनएच-6 पर चुल्लू पानी में रुटीन ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान सैंज से रामपुर की ओर एक ऑल्टो कार (नंबर- HP 35-6902) आई. इस दौरान ऑल्टो कार में बैठी महिला ने पुलिस को देखा और जल्दी से खिड़की के बाहर कोई चीज फेंकी. जिस पर पुलिस को शक हो गया. पुलिस ने ऑल्टो रुकवा कर जब बाहर फेंके सामान की चेकिंग की तो उसमें से चरस बरामद की गई. पुलिस ने जब बरामद चरस की मात्रा जांची तो यह 20.70 ग्राम चरस पाई गई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके चरस अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी दंपति की पहचान 40 वर्षीय सुनीता देवी और उसका पति 53 वर्षीय रोशन लाल के तौर पर हुई है. दंपति कुल्लू जिले के आनी के रहने वाले हैं. आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने की है.
