ETV Bharat / state

राजधानी में धार्मिक स्थलों पर CCTV लगाने के निर्देश, डीसी ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:59 PM IST

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना को लेकर कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. इसके अलावा न ही धार्मिक स्थलों पर इकट्ठे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई धार्मिक गतिविधियां न हो सके.

shimla administration instructed to install cctv  all religious places.
राजधानी में धार्मिक स्थलों पर CCTV लगाने के निर्देश

शिमला: कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने जिला के प्रमुख मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च के प्रमुख को सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की सूचना प्रशासन को देनी होगी. उपायुक्त अमित कश्यप की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि कोरोना को लेकर कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. इसके अलावा न ही धार्मिक स्थलों पर इकट्ठे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई धार्मिक गतिविधियां न हो सके.

वीडियो

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. धार्मिक स्थानों पर भी पूरी पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद कई जगहों से शिकायतें आ रही थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी मदद के बाद भी मुसीबत में घुमंतू पशुपालक, वेटरीनरी सुविधाओं की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.