ETV Bharat / state

BJP कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन: शिमला में बैठकों का दौर जारी, सभी आला नेता मौजूद

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 11:48 AM IST

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक का आज दूसरा दिन है. शिमला में पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक हो रही है. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद हैं.

BJP core group meeting
शिमला में बीजेपी की मीटिंग

शिमला: तीन दिनों तक चलने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक का आज दूसरा दिन है. राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में बैठकों का दौर जारी है. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद हैं.

भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जमवाल और त्रिलोक कपूर भी मौजूद हैं.

दोपहर 2 बजे तक भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद शाम 4 बजे से पार्टी के 2017 के प्रत्याशी जो विधायक हैं और जो चुनाव हारे हैं उन सब की बैठक होगी इसके बाद शाम 7 बजे पार्टी के प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी. 17 जून को सुबह भाजपा के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और महा मंत्रियों की बैठक होगी. जिसके बाद 11 बजे प्रदेश के पदाधिकारियों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारियों और जिलों के प्रभारियों उनकी इकट्ठे बैठक होगी.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की अब तक परफॉर्मेंस, विधायकों की अपने निर्वाचन क्षेत्र में सक्रियता, तीन उपचुनावों और 2022 में मिशन रिपीट की रणनीति पर चर्चा के लिए इन दिनों समूची भाजपा शिमला में जुटी है. राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में पार्टी के मंथन से 2022 के मिशन रिपीट के सूत्र निकलेंगे.

उपचुनाव मिशन रिपीट के सपने का सेमीफाइनल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटें हैं. भाजपा के लिए ये उपचुनाव एक तरह से मिशन रिपीट के सपने का सेमीफाइनल होगा. अगर भाजपा सेमीफाइनल जीत जाती है तो मिशन रिपीट का सपना पूरा करने के लिए उसे आत्मबल मिल जाएगा. अगर नगर निकाय चुनाव की तरह ही पार्टी को झटका लगा तो 2022 की राह भी मुश्किल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के स्कोर पर कोर ग्रुप में मंथन, उपचुनाव और मिशन रिपीट की रणनीति भी होगी फाइनल

Last Updated : Jun 16, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.