ETV Bharat / state

आचार संहिता के चलते इन दो जिलों में छात्रों को नहीं मिलेंगे स्कूल बैग, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:51 AM IST

स्कूलों में छात्रों को अलग-अलग आकार और रंगों के बैग आवंटित किए जा रहे हैं. अभी जो बैग हमीरपुर जिला में छात्रों को आवंटित करने के लिए भेजे गए हैं उस पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो भी लगाई गई है.

आचारसंहिता के चलते इन दो जिलों में छात्रों को नहीं मिलेंगे स्कूली बैग

शिमला: प्रदेश में उपचुनावों के चलते लगी आचार संहिता के बीच जिला सिरमौर और कांगड़ा के स्कूलों में छात्रों को स्कूल बैग नहीं मिल पाएंगे. प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने दोनों जिलों के उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि 30 अक्टूबर को आचार संहिता खत्म होने के बाद इन जिलों के स्कूलों में बच्चों को बैग देने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि अक्टूबर माह के अंत तक अधिकतर जिलों में बच्चे नए स्कूल बैग में दिखने चाहिए जिसे लेकर जिलों में बैग आवंटन का कार्य शुरू किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल बैग आवंटित करने से पहले उनके सैंपल की जांच करवाई जाएगी. उसके बाद ही बैग छात्रों को आवंटित किए जाएंगे. स्कूलों में डेढ़ लाख के करीब छात्रों को यह स्कूली बैग आवंटित किए जाने हैं.

स्कूली बैग आवंटित करने से पहले उनके सैंपल जांच करवाने की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रिंसिपल को सौंपी गई है. शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने बताया कि स्कूली बैग अगर बिना सैंपल मिलान के आवंटित किए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जिला सिरमौर और कांगड़ा में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही स्कूलों में छात्रों को बैग आवंटित किए जाएंगे.

Intro:प्रदेश में उपचुनावों के चलते लगी आचारसंहिता के बीच जिला सिरमौर ओर कांगड़ा के स्कूलों में छात्रों को स्कूल बैग नहीं मिल पाएंगे। प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग में यह आदेश जारी किए हैं कि इन जिलों में बच्चों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले फ्री बैग आबंटित ना किए जाए। शिक्षा विभाग ने दोनों जिलों के उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि 30 अक्टूबर को आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन जिलों की स्कूलों में बच्चों को बैग देने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। हालांकि अन्य जिलों में बैग आबंटन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहेगी और छात्रों को स्कूली बैग आवंटित किए जाएंगे।


Body:शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए गए है कि अक्टूबर माह के अंत तक अधिकतर जिलों में बच्चे नए स्कूल बैग में दिखने चाहिए जिसे लेकर जिलों में बैग आबंटन का कार्य शुरू किया जा रहा है। अभी तक राज्य के हमीरपुर जिले में है छात्रों को फ्री स्कूल पहुंचाए गए हैं बाकी जिलों में स्कूल बैग पहुंचाने का काम किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि स्कूल बैग आबंटित करने से पहले उनके सैंपल की जांच करवाई जाएगी उसके बाद ही बैग छात्रों को आबंटित किए जाएंगे। स्कूलों में डेढ़ लाख के करीब छात्रों को यह स्कूली बैग आबंटित किए जाने है।


Conclusion:स्कूली बैग आबंटित करने से पहले उनके सेंपल जांच करवाने की जिम्मेवारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को सौंपी गई है। सभी प्रिंसिपलों की अध्यक्षता में कमेटियों का गठन कर मास्टर सेंपल से सप्लाई का मिलान किया जा रहा है। शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल ने बताया की स्कूली बैग अगर बिना सेंपल मिलान के आवंटित किए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला सिरमौर और कांगड़ा में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही स्कूलों में छात्रों बैग आबंटित किए जाएंगे। बता दें कि स्कूलों में छात्रों को अलग-अलग आकार और रंगों के बैग आवंटित किए जा रहे हैं। अभी जो बैग हमीरपुर जिला में छात्रों को आबंटित करने के लिए भेजे गए हैं उस पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो भी लगाई गई हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.