ETV Bharat / state

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भविष्य की रणनीति पर मंथन, सौदान सिंह आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 9:52 AM IST

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. भाजपा द्वारा मंडी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उनके साथ सह प्रभारी मंत्री गोविंद ठाकुर और समन्वयक राकेश जमवाल रहेंगे.

BJP कोर कमेटी बैठक
BJP कोर कमेटी बैठक

शिमला: तीन दिन तक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में चले भाजपा के मंथन की रिपोर्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे. इसी रिपोर्ट पर भाजपा आलाकमान मुहर लगाने वाला है. जिसके बाद प्रदेश में भाजपा की 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम निर्णय होगा.

पूर्व मुख्यमंंत्री की सीएम जयराम से मुलाकात

भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग से एक दिन पहले ही राजधानी शिमला में राजनीतिक हलचल उस वक्त तेज हो गई थी. जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे. दोनों नेता पूर्व मंत्री स्व. नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मिलने जुब्बल कोटखाई गए, उसके बाद शिमला लौट आये. उनके शिमला लौटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने सर्किट हाऊस पहुंचे और करीब एक घण्टे से अधिक लंबी मुलाकात की. इसके बाद जयराम ठाकुर केंद्र वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पीटरहॉफ पहुंचे और करीब एक घंटा चर्चा की.

उपचुनाव और 2022 विधानसभा चुनाव पर कोर कमेटी में हुई चर्चा

दो दिवसीय कोर कमेटी बैठक में आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. भाजपा द्वारा मंडी लोक सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उनके साथ सह प्रभारी मंत्री गोविंद ठाकुर और समन्वयक राकेश जमवाल रहेंगे. इसी प्रकार से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मंत्री विक्रम ठाकुर को प्रभारी बनाया है. उनके साथ सह प्रभारी के रूप में मंत्री राकेश पठानिया एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती समन्वयक रहेंगे. उन्होंने बताया जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ दो सह प्रभारियों के रूप में मंत्री सुखराम चौधरी एवं डॉ. राजीव सैजल रहेंगे और पार्टी की ओर से समन्वयक डॉ राजीव बिंदल को बनाया गया है.

2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए रणनीति तैयार

भवन निर्माण का कार्य जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में चल रहा है. उन कार्यों की पूर्ण समीक्षा की गई है और जल्द ही हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय होगा. 21 जून को भाजपा योग दिवस मंडल स्तर तक मनाएगा जिसके प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह को नियुक्त किया गया. 23 जून से 6 जुलाई तक भाजपा वृक्षारोपण के कार्यक्रम बूथ स्तर तक करेगा जिसके प्रभारी उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल होंगे. 25 जून को काला दिवस के रूप में जिला स्तर पर भाजपा कार्यक्रम करेंगी जिसके प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा नियुक्त किए गए हैं.

कार्यसमिति की बैठक के लिए समिति का गठन

हर जिला स्तर तक के प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम होंगे जिसके लिए प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार से प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर की वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक के लिए एक समिति का गठन किया गया. इसमें महामंत्री त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जमवाल सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को बनाया गया.

कार्यसमिति की बैठक 16 से 31 जुलाई तक

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक वर्चुअल माध्यम से 30 जून को निर्धारित की गई है. इसके बाद जिला कार्यसमिति बैठक का क्रम 1 से 15 जुलाई तक चलेगा. उसके बाद मंडल कार्यसमिति की बैठक 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण होगी. भाजपा द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन किए जाएंगे, जिन का शुभारंभ 20 जून 2021 रविवार से होगा और यह कार्यक्रम 6 हफ्ते तक चलेगा. टीकाकरण अभियान की दृष्टि से एक समिति का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता भाजपा सचिव धनेश्वरी ठाकुर द्वारा की जाएगी इस समिति के सदस्य प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, राकेश शर्मा एवं कर्ण नंदा रहेंगे.

मंत्रियों विधायकों से लिए रिपोर्ट कार्ड

भाजपा के सभी 2017 के प्रत्याशी एवं विधायकों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा है और उसमें अपनी 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों का वर्णन किया. साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कमियां भी सरकार के समक्ष रखी है जिसको जल्द पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा. सेवा ही संगठन भाग 2 की समीक्षा में हमारे विधायक राकेश जम्वाल, रविंदर धीमान एवं मुलख राज प्रेम ने सहरानीय कार्य किये हैं. कहीं कोविड-19 संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार भी किया जिसको सभी प्रभारियों ने भी सराहा.

मंडल स्तर की कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन

सभी 17 प्रकोष्ठों का भी वृत लिया गया और वह भी अपने मंडल स्तर की कार्यकारिणी का गठन जल्द करेंगे. महिला मोर्चा ने मास्क वितरण का कार्य किया और युवा मोर्चा में सांईटीज़शन का कार्य किया कई स्थानों पर युवा मोर्चा ने अपनी गाड़िया भी प्रशासन को मरीजों की सेवा के लिए दी. जब कोरोना समाप्त हो जाएगा तो सभी मोर्चे अपने अपने सम्मेलन और रैलियां भी करेंगे. युवा मोर्चा वन बूथ 20 यूथ, महिला मोर्चा वन बूथ 20 सखियां, किसान मोर्चा वन बूथ 15 किसान प्रहरी का कार्य करेंगे और उनका के विस्तारक योजना के माध्यम से सत्यापन भी करेंगे.

सरकार और संगठन में तालमेल के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारी तय

भाजपा ने संगठनात्मक जिला के मंत्री प्रभारी नियुक्त किए जिला चंबा एवं देहरा के प्रभारी वन मंत्री राकेश पठानिया होंगे. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार जिला कांगड़ा एवं नूरपुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर पालमपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर लाहौल स्पीति एवं सुंदरनगर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कण्डेय जिला कुल्लू, राजस्व मंत्री महिंद्र सिंह ठाकुर जिला मंडी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जिला किन्नौर एवं महासू, खाद्य पूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग जिला हमीरपुर, सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी जिला ऊना, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला बिलासपुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला सोलन एवं शिमला, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल जिला सिरमौर के मंत्री प्रभारी होंगे.

2022 में फिर भाजपा की सरकार

सभी मोर्चे 5 जुलाई को अपने अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री से बैठक भी करेंगे जिसमें वह अपनी समस्याएं बताएंगे. प्रभारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ स्तर तक नई ऊर्जा के साथ जुट जाएं और हिमाचल में नया इतिहास बनाये 2022 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएं.

पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवाई

Last Updated : Jun 18, 2021, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.