ETV Bharat / state

अमेरिका के बाद हिमाचल के किस शहर में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा रोपवे, शिमला को कब मिलेंगी 20 इलेक्ट्रिक बसें

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 12:55 PM IST

पहाड़ों की राजधानी शिमला में जहां अमेरिका के बाद दूसरा रोपवे का निर्माण होगा. वहीं, नगर निगम चुनाव के बाद 20 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं अब शहर के लोगों को रात 12 बजे तक एचआरटीसी की बसें भी मिलेंगी और ट्रैक्सियां भी.

अमेरिका के बाद हिमाचल में बनेगा दूसरा बड़ा रोपवे
अमेरिका के बाद हिमाचल में बनेगा दूसरा बड़ा रोपवे

अमेरिका के बाद हिमाचल में बनेगा दूसरा बड़ा रोपवे

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव करीब है. भाजपा-कांग्रेस और माकपा का प्रचार-प्रसार तेज हो गया और चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर सीएम सुखविंदर सिंह उतर चुके हैं. शिमला नगर निगम में शहर की सरकार पर किसका कब्जा होगा यह 4 मई को पता चलेगा, लेकिन फैसला जो भी आएगा उससे शिमला की जनता को कोई फर्क नहीं पडे़गा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एमसी शिमला के चुनाव के बाद शिमला को 20 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी जोंकि पहुंच चुकी, लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते अभी इन्हें चलाना संभव नहीं है. यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

शहर में 12 बजे तक मिलेंगी एचआरटीसी की बसें: वहीं,अब रात को शहर के लोगों को इधर से उधर जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़गा. रात 12 बजे तक एचआरटीसी की बसें चलेंगी. इसके अलावा कई जगहों से एचआरटीसी की टैक्सियां भी चलाई जाएंगी. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया शिमला- जयपुर-शिमला वोल्वो बस जल्द शुरू की जाएगी.

ढली में बनेगा इलेक्ट्रिक डिपो : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ढली में 17 करोड़ से बन रहे ढली बस स्टेंड के कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही ढली में इलेक्ट्रिक डिपो बनाया जाएगा. शिमला में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तारादेवी, टूटीकंडी और आईएसबीटी में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

18 किलोमीटर होगा रोपवे: शिमला के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के साथ ही सड़क परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शिमला रोप वे प्रोजेक्ट सरकार ला रही है. शहर के लिए 1546 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट रोपवे बनाया जा रहा है, इसके फंडिंग के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक से बातचीत हो गई है. यह रोपवे 14.69 किलोमीटर लंबा होगा ,जिसमें 15 स्टेशन होंगे. 5 लाइनों का यह रोपवे 18 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेगा. यह तारादेवी से जाखू, संजौली, छोटा शिमला को जाएगा.

अमेरिका के बाद शिमला का रोपवे होगा सबसे लंबा: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह शिमला के ट्रांसपोर्ट में एक बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा. शिमला का यह रोपवे अमेरिका में बने रोपवे के बाद दूसरा लंबा रोपवे होगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाल ही उन्होंने ऑस्ट्रिया में रोपवे निर्माता 4 कंपनियों से बातचीत की है. इसकी फंडिंग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच होगी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह तक इसके लिए टेंडर जारी होंगे.

2025 तक शिमला को मिलेगा 24 घंटे पानी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला शहर के लिए कोलडैम से पानी की योजना पर एसजेपीएनल ने धीमी रफ्तार से काम किया, जिसके चलते अभी मात्र 25 फीसदी काम ही किया जा सका है. उन्होंने कहा कि इस योजना को तेजी से पूरा किया जाएगा. इसके बाद शिमला शहर में 42 एमएलडी पानी अतिरिक्त मिलने लगेगा. मौजूदा समय में शिमला में 45 एमएलडी पानी मिल रहा जोंकि 2 से 3 तीन एमएलडी कम है, जिसके चलते नियमित सप्लाई शहर में नहीं हो पा रही .वहीं ,उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव कांग्रेस जीतेगी.

ये भी पढ़ें : MC Election Shimla 2023: CM ने क्यों कहा कि भाजपा कैसे देगी मुफ्त पानी ? कहां पर याद आए कॉलेज के दिन

Last Updated : Apr 28, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.