SHIMLA: चौपाल में खाई में गिरी कार, एक की मौत-एक घायल

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:35 PM IST

Car fell into ditch in Chopal one died one injured

जिला शिमला के चौपाल में मंगलवार की शाम एक कार दूसरी गाड़ी को पास देते समय खाई में जा गिरी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार में मौजूद अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की पुष्टि एएसपी रमेश ने की है. (Car fell into ditch in Chopal one died) (Road accident in Chopal)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन यहां पर सड़क हादसों के मामसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला के चौपाल में सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क दुर्घटना में एक कार खाई में जा गिरी. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. कार में हादसे के समय दो लोग मौजूद थे. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय हुई. बता दें कि मामला मंगलवार देर शाम का है. (Car fell into ditch in Chopal one died) (Road accident in Chopal)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिला गांव से क्यारीनाला की ओर एप्लाइड फॉर नंबर की गाड़ी आ रही थी. जैसे ही गाड़ी क्यारीनाला पहुंची, यहां सामने से आ रही गाड़ी को साइड देते वक्त ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनाें घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति पहले ही दम तोड़ चुका था.

मृतक की पहचान रमेश कुमार बताई जा रही है. जो चौपाल में सरकारी स्कूल में कार्यरत था. वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार के नाम से हुई है जो गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि मृतक रमेश कुमार शाम को ड्यूटी कर वापस घर आ रहा था. रिश्ते में दोनों भाई बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा है. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले की तफ्तीश जारी है. एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है. (Road accident in Himachal) (Road accident in Shimla)

ये भी पढ़ें: सोलन में हाईवे क्रॉस कर रहे राहगीर को वाहन ने मारी टक्कर, वाहन चालक हुआ फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.