ETV Bharat / state

प्रदेश में 16 से 28 जून तक समीक्षा बैठकों का होगा आयोजन, मंत्रीगण करेंगे अध्यक्षता

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:11 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंध और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए जिला योजनाओं की समीक्षा के मद्देनजर प्रत्येक जिला में समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

CM Jairam
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंध और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए जिला योजनाओं की समीक्षा के मद्देनजर प्रत्येक जिला में समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधानसभा उपाध्यक्ष और मुख्य सचेतक करेंगे.

मुख्यमंत्री ने इन बैठकों के लिए, जो प्रारूप तैयार किया है, उसमें कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रबंधों की समीक्षा, केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से आरंभ किए गए प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा, खर्च नहीं की गई धनराशि का उपयोग, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की स्थिति और मुख्यमंत्री की ओर से रखी गई विकासात्मक कार्यों की आधारशिलाओं की प्रगति की समीक्षा शामिल है.

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार 16 जून को जिला कांगड़ा में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसी प्रकार, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 17 जून को जिला मंडी, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज 23 जून को जिला शिमला, शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीन चैधरी 26 जून को जिला हमीरपुर, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 28 जून को जिला लाहौल एवं स्पीति, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 18 जून को जिला ऊना, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह 19 जून को जिला चंबा में बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

वहीं, वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर 22 जून को जिला कुल्लू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 20 जून को जिला सोलन, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 27 जून को जिला किन्नौर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला 29 जून को जिला बिलासपुर और मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा 24 जून, को सिरमौर जिला में बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इन बैठकों के बाद प्रेस सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.