ETV Bharat / state

रिटायर होते ही रामसुभग सिंह को मिला तोहफा, बनाए गए सीएम के प्रिंसिपल एडवाइजर, 7 IAS को अतिरिक्त कार्यभार, 16 HAS बदले

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:52 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. वहीं, रामसुभग सिंह को एक्सटेंशन दी गई है. राम सुभग सोमवार आज ही रिटायर हुए, जिसके बाद उन्हें फिर से एक साल की एक्सटेंशन दी गई है. इसके साथ ही आज 16 एचएएस अधिकारी भी बदले गए हैं. पढे़ं पूरी खबर... (Transfers In Himachal).

ramsubhag singh principal advisor
रामसुभग सिंह (फाइल फोटो).

शिमला: रिटायर होते ही प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने रामसुभग सिंह को एक्सटेंशन का तोहफा दिया है. राम सुभग सिंह आज रिटायर हुए और सरकार ने उनको फिर से एक्सटेंशन दे दी. रामसुभग सिंह को सुखविंदर सरकार ने पहले भी सीएम का प्रिंसिपल एडवाइजर लगाया था और उनके पास बिजली बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार था. वह ऊर्जा क्षेत्र और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री को एडवाइजर करेंगे. उनकी नियुक्ति एक साल के लिए की गई है.

जल शक्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी भी आज रिटायर हो गए, उनके पास बागवानी महकमा भी था. हालांकि सरकार ने उनकी कुछ दिन पहले ही वाटर सेस चेयरमैन के पद पर तैनाती कर दी थी. सरकार ने उनके विभागों को अन्य अधिकारियों को दे दिया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है. प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. सचिव कार्मिक डा अमनदीप गर्ग को सचिव वन, सचिव शिक्षा एवं आईटी डॉ. अभिषेक जैन को सचिव गृह एवं सतर्कता का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वह पहले की तरह सचिव मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा का कार्यभार देखते रहेंगे. सचिव (एआर, ट्रेनिंग एंड एफए एंड आरपीजी) सी पालरासू को सचिव बागवानी, विशेष सचिव राजस्व सीपी वर्मा को विशेष सचिव उद्योग अतिरिक्त कार्यभार दिया है. आईएएस विशेष सचिव पर्यटन विनय सिंह को विशेष सचिव जीएडी का कार्यभार दिया गया है.

ramsubhag singh principal advisor
7 IAS को अतिरिक्त कार्यभार (नोटिफिकेशन की कॉपी).

दो आईएएस के तबादले भी किए: प्रदेश सरकार ने एडीसी सिरमौर मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त के अलावा निदेशक स्टेट ऑडिट विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. इसके साथ ही एडीएम कांगड़ा नवीन तनवर को एडीसी भरमौर लगाया है.

राजेश कौशिक को कृषि निदेशक प्रमोट किया: प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग में तैनात अतिरिक्त निदेशक राजेश कौशिक को पदोन्नति दी है. उनको कृषि निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है.

सरकार ने 16 एचएएस अधिकारी भी बदले: एडीएम मंडी अश्वनी कुमार को एडीएम कुल्लू लगाया गया है. एडीएम शिमला राहुल चौहान को जीएम धर्मशाला स्मार्ट सिटी, एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिप्पा शिमला तैनात किया गया है और उनको खादी बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. शिमला स्मार्ट सिटी के जीएम अजित भारद्वाज को एडीएम मंडी, जोगिंद्रा बैंक के जीएम लायक राम को एडीएम सिरमौर, केवल शर्मा को जिला उद्योग केंद्र सोलन के जीएम पद से बदलकर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं शिमला, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला बीआर शर्मा को अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, धर्मशाला स्मार्ट सिटी की जीएम पूजा चौहान को चंबा मेडिकल कालेज में संयुक्त निदेशक तैनात किया गया है.

इसी तरह अतिरिक्त आयुक्त मंडी नगर निगम शशिपाल शर्मा को एसडीएम गगरेट ऊना, एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन और इस पर पर तैनात कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम को एसडीएम कांगड़ा, आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद को संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान मनाली और इस पद पर तैनात राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है. इसके अलावा संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग और संयुक्त निदेशक शिक्षा भुवन शर्मा को संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला तैनात किया है.

दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया: सरकार ने दो एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है. एडीएम प्रोटोकॉल शिमला ज्योति राणा को एडीएम कानून व्यवस्था शिमला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसी तरह एचपीएमसी के जीएम एचएएस हितेश आजाद को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है.सरकार ने एक तहसीलदार कपिल तोमर को एचएएस में पदोन्नत किया है और उनको एसडीएम करसोग तैनात भी किया है.

सरकार ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के किए तबादले: प्रदेश में सोमवार को एक साथ कई विभागों में कर्मचारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हर महीने की आखिरी चार दिनों में ही तबादलों के मामले डील करने की नई व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था के बाद यह दूसरा महीना है, इस तरह आखिरी दिन आज काफी संख्या में ट्रांसफर की गई.

ये भी पढ़ें- Oshin Sharma: ट्रांसफर होते ही क्यों Trend होने लगीं HAS ओशिन शर्मा ?

Last Updated :Jul 31, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.