ETV Bharat / state

रामपुर में शहीद जवान पवन कुमार को दी गई अंतिम विदाई, भारत माता की जय के नारों से गूंजा क्षेत्र

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:37 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए पवन कुमार की पार्थिव देह रामपुर पहुंची. इस दौरान जवान का शव गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग, शहीद के परिवार और रिश्तेदार भावुक हो गए. शहीद जवान की अंतिम यात्रा को देखकर सभी की आंखें नम हो गई. वहीं, परिजनों ने भी शहीद जवान के आखिरी दर्शन किए. पूरा गांव शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ा. शहीद पवन कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

martyr Pawan Kumar
रामपुर में शहीद जवान पवन कुमार को दी गई अंतिम विदाई

रामपुर में शहीद जवान पवन कुमार को दी गई अंतिम विदाई

रामपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में शहीद हुए जवान पवन का शव वीरवार को चंडीगढ़ से रामपुर पहुंचा. रामपुर से लेकर किन्नू पंचायत के पिथवी गांव तक जगह-जगह सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद पवन को अंतिम विदाई दी. लोगों ने फूल मालाओं से देश के लिए कुर्बान हुए जवान को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि रामपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पिथवी गांव में शहीद की पार्थिव देह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. जवान का शव गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग, शहीद के परिजन और रिश्तेदार सभी भावुक हो गए. सबकी आंखों में आंसू थे.

रामपुर में शहीद जवान पवन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.

शहीद जवान की अंतिम यात्रा को देखकर सभी की आंखें नम हो गई. सेना के जवानों ने शहीद पवन के शव को उसके घर तक पहुंचाया. यहां जवान का इंतजार कर रही पवन की मां भजन दासी और बहन प्रतिभा जोर जोर से रोने बिलखने लगी. वहीं, स्थानीय परंपरा के अनुसार बजंतरियों ने उल्टा बाजा बजाकर शहीद को अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचाया. इसके साथ ही शहीद पवन कुमार को स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स ने जवान को श्रद्धांजलि दी. रामपुर शहर से गांव तक जवान को जगह-जगह श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. वहीं, परिजनों ने भी शहीद जवान के आखिरी दर्शन किए. पूरा गांव शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ा. शहीद पवन कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के दौरान लगी गोली: गौरतलब कि पुलवामा के अवंतीपुरा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में पवन कुमार धंगल शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय कुमार की हत्या में शामिल आतंकवादियों को घेरा था. इसी स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पवन कुमार धंगल को गोली लग गई. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकवादियों को भी मार गिराया. मारे गए आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की सियासत में गर्म हो रहा हिंदुत्व का मुद्दा, सीएम सुखविंदर सिंह के बयान पर भाजपा आक्रामक

Last Updated :Mar 2, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.