ETV Bharat / state

Rampur Bushar News: करेरी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के चोरों ने तोड़े शीशे, म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान ले उड़े

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 3:31 PM IST

करेरी में म्यूजिक सिस्टम को चोरी करने के चक्कर में चोरों ने गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने और रात के समय पुलिस गश्त लगाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.. (Theft In Rampur Bushar) (Rampur Bushar News)

Theft In Rampur Bushar from alto car
रामपुर बुशहर में गाड़ी से म्यूजिक सिस्टम चोरी

रामपुर बुशहर: राजधानी शिमला में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला रामपुर के करेरी गांव का है. जहां चोरों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चोरी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राम निवासी नौशा, जिला मंडी बीते कुछ सालों से रामपुर के बारहबीश क्षेत्र के करेरी में कार्य कर रहे हैं. जिन्होंने अपने घर के पास गाड़ी पार्क कर रखी थी. शनिवार रात के समय चोरों ने उनकी गाड़ी के शीशे को तोड़कर म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान उड़ा ले गए. जिसका पता उन्हें सुबह के समय लगा ऐसे में पीड़ित ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

दरअसल, गाड़ी मालिक राम ने बताया कि उन्होंने करेरी में सड़क किनारे गाड़ी ऑल्टो 800 नंबर एचपी 76 -3831 पार्क की थी. रात के समय उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ कर कोई म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान तो चोरी कर ले गया. इसके साथ गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया गाड़ी के चारों शीशे को तोड़ा, इसके साथ सीटों को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस चौकी तकलेच में रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा और वारदात को अंजाम देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी.

गाड़ी मालिक राम ने बताया कि वे यहां पर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. इस तरह की वारदात से वह काफी आहत हुए हैं. वहीं, भाजपा युवा मोर्चा रामपुर के महामंत्री दीपक ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी इस क्षेत्र में सामने आए हैं. कभी गाड़ियों का तेल तो कभी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट चोरी हुए हैं. ऐसे में पुलिस का यहां पर कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह बाहरा बीश क्षेत्र में पुलिस की रात के समय गश्त लगाई जाए, ताकि इस तरह के मामले फिर से न हो सके. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मामले सामने आना बेहद शर्मनाक हरकत है.

ये भी पढ़ें: Rampur Bushahar News: एक ऐसा मिडिल स्कूल जहां ड्राइंग मास्टर ही सारे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं, 20 छात्रों का भविष्य खतरे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.