ETV Bharat / state

बीजेपी रामपुर ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, क्षेत्र की समस्याओं पर भी हुई चर्चा

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:36 PM IST

भाजपा रामपुर की बैठक उपाध्यक्ष पंचायत समिति ननखड़ी शेर सिंह खुंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को उनकी 130वीं जयंती पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बैठक में रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहें पूर्व आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह धरेक मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Vice President Panchayat Committee met in BJP Rampur
फोटो

रामपुर बुशहर : बैठक में सर्वप्रथम भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए उनकी 130 जयंती के मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.

बैठक में हुई जनसमस्याओं पर परिचर्चा

बैठक में गत माह पर चर्चा किये गए मुद्दो की समीक्षा की गई और अन्य जनसमस्याओं पर भी परिचर्चा हुई. इस दौरान बैठक में आएं भाजपा समर्थित जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी अपनी समस्याओं व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकासत्मक कार्यों में तेजी लाने व उनको जल्द पूरा करने की अपनी मांगों को भाजपा नेता पीएस धरैक के समक्ष रखा.

पीएस धरैक ने कहा कि हर महीने आयोजित होने वाली बैठक में सभी कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाके की समस्याओं एवं मांगों को रखते हैं, जिस पर विस्तृत चर्चा की जाती है. जिनके समाधान के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाये जा रहें हैं.

उन्होंने कहा की वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने व लोगों की समस्याओं को बहुत जल्द मुख्यमंत्री के समक्ष उनका निपटारा करने की मांग करेंगे. इस अवसर पर बैठक में लगभग 70-80 संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे जिसमे जन प्रतिनिधि भी शामिल रहें.

ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.