ETV Bharat / state

प्रभारी राजीव शुक्ला ने दूर की युवा कांग्रेस की नाराजगी, सत्ता में आने पर सम्मान का वादा

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:29 PM IST

Rajiv Shukla
युवा कांग्रेस की नाराजगी दूर

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से नाराज चल रहे हिमाचल यूथ कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाकर एकता का संदेश दिया. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नाराजगी होगी खबरें केवल खबरों तक ही सीमित हैं. (Himachal Pradesh elections result 2022)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रूठों को मनाने का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से नाराज चल रहे हिमाचल यूथ कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाकर एकता का संदेश दिया. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नाराजगी होगी खबरें केवल खबरों तक ही सीमित हैं. कांग्रेस के सभी नेता एक हैं और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के सभी नेताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा. (Himachal Youth Congress) (Rajiv Shukla)

राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए युवा कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. शुक्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस के नेताओं ने टिकट न मिलने के बाद पार्टी के साथ खड़े रहकर संयमता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के खिलाफ चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और पार्टी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है.

प्रभारी राजीव शुक्ला ने दूर की युवा कांग्रेस की नाराजगी.

उन्होंने कहा कि इस संगठन ने पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया है और इसी का नतीजा है कि आज हर बूथ पर युवा कांग्रेस के 5-5 साथी हैं. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को लेकर कुछ भ्रांतियां फैलाई जा रही है और ये सब गलत हैं. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस एकजुट है और पूरी ताकत के साथ फील्ड में डटी है.

राजीव शुक्ला ने कहा कि टिकट वितरण के कई पैमाने होते हैं और कोई भी युवा साथी को टिकट न मिलने से नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार में कई तरह के पद होते हैं और कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवा साथियों को इसमें एडजस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को टिकट दिए हैं, केवल मात्र बात इतनी है कि मौजूदा कार्यकारिणी को टिकट नहीं मिला है.

पढ़ें- दीपराज भंथल के लिए प्रचार करते हुए अमित शाह को क्यों आई जयराम ठाकुर की याद ?

टिकट न मिलने से कोई नाराजगी नहीं: प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि टिकट न मिलने से न वे और न ही युवा कांग्रेस का अन्य कोई नेता नाराज है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का कोई भी नेता निर्दलीय चुनाव में नहीं उतरा है और इससे पता चलता है कि वे पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने युवा कांग्रेस के काम को देखा है और वह जानते हैं कि युवा पार्टी के लिए कितनी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस-जिस को भी टिकट दिया है, युवा कांग्रेस उन सभी के लिए कार्य करेगी. उन्होंने साफ कहा कि युवा कांग्रेस हर हलके में जाकर कार्य करेगी और पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेगी.

गौरतलब है कि हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी किन्नौर से, यदुपति ठाकुर सरकाघाट और भरमौर से सुरजीत भरमौरी टिकट के प्रबल दावेदार थे. महीनों तक चली चर्चा के बाद भी युवा कांग्रेस के नेताओं को टिकट नहीं मिल सकी. टिकट न मिलने से नाराज चल रहे नेताओं में सामूहिक इस्तीफे की भी चेतावनी दी थी. इसके बाद युवा कांग्रेस की पार्टी से दूरियों की खबरें जोरों पर थीं. इन्हीं चर्चाओं पर विराम लगाने के मकसद से हिमाचल कांग्रेस प्रभारी युवा कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.