ETV Bharat / state

Rain Alert: हिमाचल में 30 जून तक बारिश का दौर रहेगा जारी, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 2:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देती ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौरा जारी है. सोलन और मंडी जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो अगले 30 जून तक हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
हिमाचल में 30 जून तक बारिश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के प्रवेश करते ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. प्रदेश में जून महीने में 29 फीसदी बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है. मंडी में बारिश ज्यादा होने से काफी नुकसान हुआ है. वही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा है. बीते 4 दिनों से प्रदेश के सभी 12 जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है.

अब तक सबसे कम बारिश जिला लाहौल स्पीति में दर्ज की गई है. जबकि सबसे ज्यादा बारिश सोलन में हुई है. मौसम विभाग ने सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और सोलन में आगामी दो दिन भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. जबकि 1 जुलाई से 3 जुलाई तक प्रदेश में कम बारिश की संभावना है. इसके अलावा 4 जुलाई को पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा और प्रदेश भर में ज्यादा बारिश होगी.

बुधवार को हालांकि बारिश में कमी आई है. शिमला में सुबह धूप खिली रही. वही, दोहपर बाद आसमान में बादल उमड़ आए. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया अब तक जून महीने में 29 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जून महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश सोलन और मंडी जिला में दर्ज की गई है. जिला मंडी में करीब सामान्य से करीब 100 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया मई महीने में भी बीते 19 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. प्रदेश में बारिश का दौर आगामी दो दिन भी जारी रहेगा और कई हिस्सों में भारी बारिश की संभवाना है. वही उन्होंने पर्यटकों लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है. उन्होंने कहा बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है और लैंडस्लाइड का खतरा भी बना हुआ है. ऐसा में एहतियात बरतना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Himahal Congress: प्रतिभा सिंह ने बारिश से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.