ETV Bharat / state

प्रदेश में 6.5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:22 PM IST

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 6.5 लाख बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के बाद देशभर में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.

फोटो
फोटो

शिमलाः राज्य में रविवार को करीब 6.5 लाख बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत खुराक पिलाई जाएगी. राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान सफल बनाने को मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की अध्यक्षता में पहली ही बैठक का आयोजन हो चुका है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण की तैयारियां

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के बाद देशभर में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.

प्रदेश में पोलियो का अंतिम मामला नवंबर 2009 में सामने आया था, जो उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक से संबंधित था. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान इत्यादि पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले पाए जा रहे हैं, इसलिए भारत सरकार ने सतर्कता के दृष्टिगत देशभर में इस अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंः- पुलवामा शहीदों की याद में 14 फरवरी को सुंदरनगर में होगा रक्तदान शिविर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.