ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस अफसरों का प्रमोशन : 2 DIG बनाए गए आईजी, 3 IPS डीआईजी बने

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:10 AM IST

राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में अफसरों का प्रमोशन किया है. दो डीआईजी को आईजी बनाया गया.वहीं, तीन आईपीएस अधिकारियो को डीआईजी पर पदोन्नत किया गया है. हालांकि,अभी तैनाती के आदेश नहीं दिए गए है. (promotion of himachal police officers)

हिमाचल पुलिस अफसरों का प्रमोशन
हिमाचल पुलिस अफसरों का प्रमोशन

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने पुलिस विभाग में कुछ अफसरों का प्रमोशन किया है. जिसके तहत 2 डीआईजी को आईजी और 3 आईपीएस को डीआईजी बनाया गया है. सरकार ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है. डीआईजी नॉर्थ रेंज धर्मशाला सुमेधा और डीआईजी (इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा) धर्मशाला संतोष कुमार को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया. (promotion of himachal police officers)

तैनाती आदेश अलग से जारी होंगे: इसके साथ ही एसपी कुल्लू गुरदेव चंद और कमांडेंट फर्स्ट आईआरबी बरगढ़ जिला ऊना विमुक्त रंजन को और एनएचआरसी एसएसपी नई दिल्ली अनुपम शर्मा को डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है. पदोन्नति का तोहफा पाने वाले इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.इसके साथ ही सरकार ने 2019 बैच के 3 आईपीएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल लेवल-11 का लाभ दिया है, इनमें एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी, एसी टू डीसी राज्यपाल अभिषेक एस. और एएसपी मंडी अमित यादव शामिल हैं. (Promotion of DIG Dharamshala Sumedha)

ग्रेड- लेवल का भी लाभ दिया: इसके साथ ही सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड लेवल-12 का लाभ दिया है, इनमें सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डाॅ. वीरेंद्र कुमार को ये लाभ 1 जनवरी, 2019 से मिलेगा. इसके साथ ही 2014 बैच के अन्य 4 आईपीएस अधिकारियों एसपी शिमला मोनिका, एआईजी पुलिस मुख्यालय डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और मातृत्व अवकाश पर चल रही साक्षी वर्मा और एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा को 1 जनवरी, 2023 से इसका लाभ मिलेगा.(Grade level benefits to Himachal police officers)

इसी तरह सरकार ने 2010 बैच के 5 आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड लेवल-13 का लाभ दिया है. इनमें एसपी पुलिस जिला बद्दी मोहित चावला, कमांडेंट द्वितीय वाहिनी सौम्या, विजिलेंस मंडी राहुल नाथ कमांडेंट सिक्सथ आईआरबी शुभ्रा तिवारी और एसपी जेल शिमला रंजना चौहान शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.