Republic Day 2023: एडीजीपी सतवंत अटवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, इन पुलिस अफसरों को भी मिलेगा वीरता पुरस्कार

Republic Day 2023: एडीजीपी सतवंत अटवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, इन पुलिस अफसरों को भी मिलेगा वीरता पुरस्कार
देश की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. स्टेट विजिलेंस शिमला एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा की गई है. इसके अलावा प्रदेश कई अन्य पुलिस अफसरों को भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.(president police medal 2023 list)(President Medal For ADGP Satwant Atwal Trivedi).
शिमला: पुलिस सेवा में बेहतर कार्य करने में हिमाचल पुलिस किसी से कम नहीं है. देश भर में बेहतर कार्य के लिए हिमाचल पुलिस ने अपना लोहा मनवाया है. इसी कड़ी में देश की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात महिला आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है.
त्रिवेदी ने हिमाचल प्रदेश के अपने कैडर के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित पुलिस संगठनों के विभिन्न पदों पर एक पुलिस अधिकारी के रूप में सराहनीय सेवाओं की एक समृद्ध गाथा को भी लिखा है. इसके अलावा, उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यान्वयन को सफलतापूर्वक शुरू किया. क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्वर्ण पदक विजेता हैं और जर्मन में एफबीआई नेशनल एकेडमी, डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, यूएसए से डिप्लोमा इन इन्वेस्टिगेशन एंड लीडरशिप भी प्राप्त किया हुआ है.
उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में सेवा प्रदान की है, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में संकाय, एसपी रैंक पर जिला पुलिस सशस्त्र बटालियन का नेतृत्व कर चुकी है. होम कैडर में लौटने से पहले वो सीमा सुरक्षा बल के खुफिया निदेशालय का नेतृत्व कर रही थी साथ ही एनएटीजीआरआईडी की संयुक्त सचिव भी थी. उन्हें वर्ष 2012 में सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बता दें कि हिमाचल के बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने शिमला के सेंट बेड्स कॉलेज और ऑकलैंड हाउस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है. हिमाचल में महिलाओं से जुड़े अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने व महिलाओं के लिए अलग थाने खोलने का श्रेय भी अटवाल को ही जाता है. डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों के साथ एक सब इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल का चयन पुलिस पदक के लिए हुआ है.
मेरिटोरियस सेवा के लिए फॉरेंसिक लैब जुन्गा के डीएसपी राहुल शर्मा, फर्स्ट आईआरबी बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह व सब इंस्पेक्टर इंदर दत्त व विजिलेंस के हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को भी पुलिस पदक से नवाजा गया है. डिप्टी कमाडेंट जनरल (होमगार्ड) अनुज तोमर को होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस मेडल दिया जाएगा. स्टेशन फायर ऑफिसर नितिन धीमान और सब फायर ऑफिसर प्रेम सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए मेडल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर में पठान मूवी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, दोनों थिएटर पैक, दर्शकों ने कही ये बात
